Electricity Bill: इतना बिजली बिल बकाया तो कटेगा कनेक्शन, बिजली विभाग ने दी चेतावनी

Electricity Bill: विद्युत वितरण निगम ने क्षेत्र के घरेलू, व्यवसायिक व सरकारी उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी जारी की है। यदि किसी उपभोक्ता का बिजली बिल एक हजार रुपए से अधिक है और वह समय पर भुगतान नहीं करता है तो उसका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।Electricity Bill
सहायक अभियंता अटल मीना ने बताया कि बिजली विभाग पर कुल 4.60 करोड़ रुपए बकाया है, जिसमें घरेलू, कृषि, व्यवसायिक व सरकारी कार्यालयों के बिल शामिल हैं। खासकर सरकारी विभागों पर करीब 2.5 करोड़ रुपए की देनदारी बकाया है। सरकारी विभागों के बिजली बिलों की वसूली के लिए कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ है।Electricity Bill

मार्च तक बिल जमा नहीं किया तो सब्सिडी बंद
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि यदि घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं द्वारा मार्च तक बिल जमा नहीं किया गया तो अप्रैल से उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी नहीं मिलेगी।

बकाया राशि
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एटीएस – 57 लाख रुपए
रोड लाइट (नगर पालिका) – 1.60 करोड़ रुपए
पुलिस थाना – 8 लाख रुपए
चिकित्सा विभाग – 5 लाख रुपए
बकाया राशि जमा नहीं करने पर होगी कार्रवाई
बिजली विभाग ने अपनी टीमें गठित कर बकायादारों को नोटिस जारी किए हैं। सहायक अभियंता अटल मीना ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर अपने बकाया बिलों का भुगतान करें, अन्यथा उनका बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।











