Bhojpuri Dance: काजल राघवानी को टाइट चोलिया में देख निरहुआ हुए बेकाबू, किया ऐसा जोरदार रोमांस की वीडियो ने बढ़ा दिया तापमान
Bhojpuri Songs: भोजपुरी सिनेमा अब केवल यूपी बिहार तक सीमित नहीं रहा। आज यह देशभर के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी गूंज बिखेर रहा है। इसी भोजपुरी इंडस्ट्री के दो चमकते सितारे दिनेश लाल यादव निरहुआ और काजल राघवानी एक बार फिर चर्चा में हैं, अपने पुराने लेकिन सुपरहिट गाने ‘चप्पा चप्पा चाचा जान करा ना जिया’ के साथ।

Bhojpuri Dance: भोजपुरी सिनेमा अब केवल यूपी बिहार तक सीमित नहीं रहा। आज यह देशभर के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी गूंज बिखेर रहा है। इसी भोजपुरी इंडस्ट्री के दो चमकते सितारे दिनेश लाल यादव निरहुआ और काजल राघवानी एक बार फिर चर्चा में हैं, अपने पुराने लेकिन सुपरहिट गाने ‘चप्पा चप्पा चाचा जान करा ना जिया’ के साथ।
यह गाना इन दिनों सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है। हाल ही में निरहुआ और काजल राघवानी का एक पुराना गाना ‘चप्पा चप्पा चाचा जान करा ना जिया’ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और उनकी एक्टिंग और केमिस्ट्री ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था।
भोजपुरी फिल्म ‘पटना से पाकिस्तान’ का यह गाना निरहुआ और काजल राघवानी के बीच की लाजवाब केमिस्ट्री के लिए मशहूर है। गाने के वीडियो में काजल राघवानी निरहुआ के पीछे भागती नजर आ रही हैं जबकि निरहुआ उनसे दूर भागने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। दर्शकों को यह गाना बहुत पसंद आया।