Dwarka Expressway: जल्द खुलने जा रहा Dwarka Expressway का दिल्ली भाग, सफर होगा आसान

Dwarka Expressway : द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) के दिल्ली भाग का भी शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने प्रधानमंत्री कार्यालय से समय मांगा है। समय मिलते ही शुभारंभ समारोह की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।
दिल्ली से गुरुग्राम का सफर होगा आसान
समारोह दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर करने का प्रयास होगा ताकि दोनों इलाके के लोग आसानी से पहुंच सकें। बीती वर्ष प्रोजेक्ट के गुरुग्राम भाग का शुभारंभ भी प्रधानमंत्री ने ही किया था। दिल्ली भाग के चालू होने के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर 25 से 30 प्रतिशत ट्रैफिक का दबाव कम होने की उम्मीद है।Dwarka Expressway
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे।
खेड़कीदौला टोल से शिवमूर्ति तक एक्सप्रेसवे का काम पूरा
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) पर संचालित खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक से लेकर दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने तक द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया है। इसका गुरुग्राम भाग पिछले वर्ष ही चालू किया जा चुका है। दिल्ली भाग में टनल का निर्माण बाकी रह गया था। अब न केवल टनल का निर्माण पूरा हो चुका है बल्कि सुरक्षात्मक जांच भी पूरी की जा चुकी है।Dwarka Expressway

मानेसर के नजदीक कम होगा ट्रैफिक का दबाव
अब एनएचएआई का प्रयास है कि जितनी जल्द हो इसे चालू किया जाए ताकि दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर से ट्रैफिक का दबाव कुछ कम हो सके। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर दिल्ली में धौलाकुआं से लेकर गुरुग्राम के मानेसर तक खासकर सिरहौल बॉर्डर तक ट्रैफिक का भारी दबाव है।
अभी गुरुग्राम भाग चालू होने से मानेसर कम हुआ ट्रैफिक
गुरुग्राम भाग चालू होने से मानेसर के नजदीक कुछ हद तक दबाव कम हुआ है। इससे उम्मीद है दिल्ली भाग के चालू होने के बाद 25 से 30 प्रतिशत तक दबाव कम हो जाएगा। दिल्ली भाग के चालू होने के बाद मानेसर की तरफ से एयरपोर्ट जाने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करेंगे।
यही नहीं गुरुग्राम इलाके से एयरपोर्ट जाने वाले व एयरपोर्ट से गुरुग्राम की तरफ आने वाले वाहन टनल का इस्तेमाल करेंगे। इससे धौलाकुआं से लेकर सिरहौल बॉर्डर तक काफी हद तक दोनों तरफ ट्रैफिक का दबाव कम होने की उम्मीद है।Dwarka Expressway
इस संबंध में पर्यावरण कार्यकर्ता व हरियाणा के सेवानिवृत मुख्य नगर योजनाकार के प्रो. केके यादव ने कहा,
मेरा अनुमान है कि द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली भाग भी चालू होने पर 30 प्रतिशत तक दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर से ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। यह बहुत बड़ी राहत होगी। दबाव कम होने से प्रदूषण का स्तर कम होगा। बहुत ही बेहतर प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। द्वारका एक्सप्रेसवे दुनिया के सामने देश के विकास की बेहतर तस्वीर होगी।
टनल जल्द से जल्द चालू करने की मांग
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम प्रतिदिन झेलने वाले लोगों का कहना है कि जिस तरह गुरुग्राम भाग पहले चालू किया गया था और बाद में प्रधानमंत्री ने विधिवत शुभारंभ किया था, उसी तरह दिल्ली भाग में बनाई गई टनल को भी चालू कर दिया जाए। शादियों का मौसम शुरू हो चुका है।
सिरहौल बार्डर से लेकर महिपालपुर के बीच दोनों तरफ काफी बैंक्वेट हॉल एवं होटल हैं। उनमें शादियां होती रहती हैं। इससे शाम पांच बजे से लेकर रात 10 बजे तक दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का काफी दबाव बढ़ जाता है।
टनल चालू होने से एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले हजारों वाहनों का दबाव कम हो जाएगा। साउथ सिटी रह रहे इंजीनियर राजन कुमार एवं जय सिंह कहते हैं कि विधिवत शुभारंभ कभी भी हो सकता है। टनल को चालू कर देना चाहिए।Dwarka Expressway









