पालम विहार में 150 फ्लैट को सील करने की तैयारी, DTPE ने मांगी पुलिस फोर्स


Gurugram News Network – DTP की तरफ से पालम विहार के सी-टू ब्लॉक में नक्शे के उल्लंघन पर बने 150 फ्लैट को सील करने की तैयारी की जा रही है। फ्लैट 10 मकानों पर बनाए गए हैं। इसको लेकर जिला उपायुक्त से पुलिस फोर्स और ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त करने का आग्रह किया। पुलिस बल की मौजूदगी में इन फ्लैट को सील किया जाएगा। इसके अलावा इन मकान के मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी जाएगी। तहसीलदार को इन फ्लैट की खरीद-फरोख्त नहीं करने को लेकर दोबारा पत्र लिखा जाएगा। पालम विहार की सी-टू ब्लॉक के निवासी इन फ्लैट के निर्माण से बेहद परेशान हैं। उनका आरोप है कि एक मकान में चार परिवार रहने चाहिए, लेकिन 14 से 16 परिवारों के ठहरने के लिए इन्हें बनाया जा रहा है। इस वजह से पार्किंग, बिजली, सीवर, पानी आदि की समस्या खड़ी हो जाएगी। बता दे कि इस सिलसिले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। हाईकोर्ट ने इस मामले में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से जवाब तलब किया हुआ है। इन निर्माणाधीन मकानों को सील किया था, लेकिन इन्होंने सील तोड़कर दोबारा निर्माण शुरू कर दिया है। ऐसे में इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ मामला दर्ज किया जाएगा। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की तरफ से पालम विहार के सभी ब्लॉक का सर्वे करने की योजना बनाई है। इसके तहत जल्द एक टीम का गठन किया जाएगा। डीटीपीई कार्यालय में शिकायत पहुंचीं है कि सी-टू ब्लॉक के अलावा मकानों में फ्लैट का निर्माण अन्य ब्लॉक में किया जा रहा है। डीटीपीई ने लोगों से अपील की है कि नक्शे के उल्लंघन करके बन रहे इन मकानों को रोकने में सहयोग करें। उनके कार्यालय में इस तरह बन रहे मकानों की शिकायत दी जाए। डीटीपीई ने सी-टू ब्लॉक में उन फ्लैट का सर्वे करने के आदेश जारी किए हैं, जिसमें लोगों ने रहना शुरू कर दिया है। इन फ्लैट के निर्माण बिल्डर के अलावा फ्लैट मालिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। पुलिस की मदद से इन फ्लैट को खाली करवाकर सील करेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!