खेसारी लाल यादव-काजल राघवानी के रोमांस ने लगाई आग, करोड़ों बार देखा गया वीडियो

बॉलीवुड की चकाचौंध से परे, भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री कुछ समय से अपने गानों और फिल्मों की वजह से चर्चा में बनी हुई है। वहीं बात अगर खेसारी लाल यादव की हो तो फिर तो मजा डबल हो जाता है। स्टार जोड़ी खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने एक बार फिर अपने गाने ‘छतरी’ से धूम मचा दी है।   दर्शकों के दिलों में इस गाने ने खास जगह बना ली है। वीडियो ने YouTube पर गदर मचा दिया है। दर्शकों को उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री और दिल को छू लेने वाले रोमांस ने उनका दीवाना बना दिया। ये गाना आपको रोमांटिक सिनेमा की दुनिया में ले जाता है। यह गाना पुराने जमाने के देसी टच को बहुत ही खूबसूरती से पेश करता है जो दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट से कम नहीं है।   n भोजपुरी की सुपरहिट जोड़ी खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी वाकई भोजपुरी सिनेमा के सबसे मशहूर ऑन-स्क्रीन कपल में से एक हैं। इस जोड़ी ने अपनी सभी फिल्मों और गानो में साथ में धमाका किया है। रोमांटिक और सिजलिंग अंदाज से इस जोड़ी ने खूब नाम कमाया है। ‘छतरी’ गाने में उनकी केमिस्ट्री इतनी बेहतरीन लग रही है कि शब्दों में कह पाना थोड़ा मुश्किल है। खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के वो सुपरस्टार हैं जो अपने भोजपुरी गानों से लेकर फिल्मों तक से अकेले धमाका करने का दम रखते हैं।

n यूट्यूब पर तहलका मचा रहा भोजपुरी गाना खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की स्क्रीन पर रोमांटिक केमिस्ट्री साफ देखने को मिल रही है, जिसमें उनके बॉडी लैंग्वेज ने डांस को और भी बेहतरीन बना दिया। ‘छतरी’ को YouTube साइट पर करोड़ों बार देखा जा चुका है। नए साल 2025 के जश्न के बीच में इस म्यूजिक वीडियो ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।   खेसारी लाल यादव के बीते कुछ दिनों में अपने गानों को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। बात दें कि हाल ही में उनका एक और नया गाना खूब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसका नाम ‘रशियन आएगी’। यूट्यूब पर ये गाना चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इतना ही नहीं सिर्फ 3 दिनों में इस गाने को 2 मिलियन के करीब व्यूज मिल चुके हैं।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!