DTP Action : अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, 5.5 एकड़ भूमि खाली कराई गई
पुलिस बल की मदद से चलाए गए इस तोड़फोड़ अभियान में दो अवैध कॉलोनियों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान दो निर्माणाधीन ढांचों, दो चारदीवारी और 10 डीपीसी (डैम्प प्रूफ कोर्स) को गिराया गया।

DTP Action : डीटीपी प्रर्वतन ने गुरुवार को सेक्टर-10ए थाना क्षेत्र के सदरना गांव में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत 5.5 एकड़ सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया है।
पुलिस बल की मदद से चलाए गए इस तोड़फोड़ अभियान में दो अवैध कॉलोनियों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान दो निर्माणाधीन ढांचों, दो चारदीवारी और 10 डीपीसी (डैम्प प्रूफ कोर्स) को गिराया गया। इसके साथ ही, इन कॉलोनियों में बनाए गए पूरे सड़क नेटवर्क को भी हटा दिया गया है।

यह कार्रवाई दिखाती है कि गुरुग्राम प्रशासन अवैध निर्माण और भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त रुख अपना रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सार्वजनिक और कृषि भूमि का अवैध उपयोग न हो। इस कार्रवाई से उन लोगों को भी कड़ा संदेश गया है जो बिना अनुमति के कॉलोनियां काटकर भोले-भाले लोगों को बेचते हैं।










