Crime NewsGurugram News

Bhondsi Jail में ड्रग नेक्सस का पर्दाफाश, पेशी से लौटकर लाया चरस, जेल का माहौल बिगाड़ने की साजिश

पुलिस पूछताछ में सुमित ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उसे यह अवैध मादक पदार्थ 26 सितंबर को मिली थी, जब वह लूट के एक मामले में दिल्ली की द्वारका अदालत में पेशी पर गया था।

Advertisement
Advertisement

  Bhondsi Jail : जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी को जेल के अंदर Illegal Drugs  (चरस/सुल्फा) रखने और उसके सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कैदी जेल के भीतर भी अन्य बंदियों को मादक पदार्थ पिलाकर जेल के अनुशासन को खराब कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है ताकि जेल के अंदर चल रही इस अवैध तस्करी के नेटवर्क को तोड़ा जा सके।

पुलिस अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) सोहना को 3 अक्टूबर 2025 को भोंडसी जेल में मादक पदार्थ की मौजूदगी की सूचना मिली थी। पुलिस टीम तुरंत जेल पहुंची, जहां जेल उप-अधीक्षक ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर को हुई नियमित तलाशी के दौरान बंदी आरोपी सुमित (33 वर्ष, निवासी मुंडेला खुर्द, दिल्ली) के कब्जे से 05.66 ग्राम चरस/सुल्फा बरामद हुआ। जेल प्रशासन ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी सुमित जेल के माहौल को बिगाड़ रहा था। इस शिकायत पर भोंडसी थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

Advertisement

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी सुमित पिछले ढाई साल से डकैती के एक मामले में जेल में बंद है। क्राइम ब्रांच सोहना की टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 14 अक्टूबर को आरोपी सुमित को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में सुमित ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उसे यह अवैध मादक पदार्थ 26 सितंबर को मिली थी, जब वह लूट के एक मामले में दिल्ली की द्वारका अदालत में पेशी पर गया था। कोर्ट परिसर में ही उसके एक साथी ने उसे चरस दी थी, जिसका सेवन वह जेल में करता था।

गिरफ्तार आरोपी सुमित एक शातिर और सूचीबद्ध अपराधी है। पुलिस रिकॉर्ड बताते हैं कि उसके खिलाफ दिल्ली में लूटपाट, हत्या के प्रयास और मकोका अधिनियम के तहत छह गंभीर मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, फरीदाबाद में दो धोखाधड़ी के मामले और गुरुग्राम में लूटपाट, डकैती और जान से मारने की धमकी के तीन मामले पहले से ही दर्ज हैं।

आरोपी को 14 अक्टूबर को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान, क्राइम ब्रांच की टीम अब इस बात की जांच कर रही है कि जेल के अंदर मादक पदार्थों की तस्करी के इस नेक्सस में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, और क्या जेल स्टाफ की भी इसमें कोई भूमिका है।


WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!