गुरुग्राम से अपहरण कर चालक की दिल्ली में हत्या
Gurugram News Network- बस चालक का गुरुग्राम से अपहरण कर दिल्ली में हत्या किए जाने का मामला सामने आया है I आरोपी चालक का बस समेत अपहरण कर दिल्ली ले गए और वारदात को अंजाम दिया I दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस को सूचना देकर हत्या के बारे में बताया I मौके पर पहुंची पुलिस ने बस मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कराया है I बिलासपुर थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक से कोई लूटपाट नहीं हुई है I ऐसे में प्रारंभिक जांच में रंजिशन हत्या के एंगल से जांच की जा रही है I
दिल्ली के पालम गांव निवासी जयपाल सोलंकी ने बताया कि उनके पास एक बस है, जिसे अमेजन कंपनी वेयरहाउस के स्टाफ को लाने-ले जाने के लिए लगाया हुआ है I यह बस अलीगढ उत्तर प्रदेश निवासी राज कुमार चलाता है I 25 अगस्त की रात को उसे राज कुमार ने फोन करके बताया कि वह वेयरहाउस के बाहर बनी पार्किंग में है I यहां वह बस को खड़ा कर सो रहा है I उसने कंपनी के सुपरवाइजर करण सिंह को स्टाफ ले जाने के समय पर जगाने के लिए कहा है I
जयपाल ने बताया कि 26 अगस्त की सुबह उन्हें सुबह करीब साढ़े 4 बजे करण सिंह ने फोन करके बताया कि उनकी बस और ड्राइवर मौके पर नहीं है I इस पर उन्होंने अपने स्तर पर पता करना शुरू किया, लेकिन उन्हें कुछ पता नहीं लगा I कुछ ही देर बाद उन्हें दिल्ली पुलिस ने फोन कर राज कुमार का शव व बस दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के पास मौजूद होना बताया I जयपाल ने मौके पर जाकर देखा तो राजकुमार के सिर पर लोहे की टायर गोटियों से कई वार किए हुए थे I शव बस के पास पडा हुआ था I इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया I इसकी सूचना गुरुग्राम पुलिस को देकर मौके पर बुलवाया I
बिलासपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दिल्ली पुलिस द्वारा एकत्र किए गए साक्ष्य कब्जे में लिए I मौके पर जांच कर बस मालिक जयपाल सोलंकी की शिकायत के आधार पर अपहरण कर हत्या करने का केस दर्ज कर लिया है I पुलिस का कहना है कि जिस स्थान पर चालक ने बस खड़ा करने की सूचना दी थी वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, लेकिन उनकी डायरेक्शन दूसरी जगह थी I अब रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है I जल्द ही हत्यारों का पता लगाकर वारदात के कारणों का खुलासा कर दिया जाएगा I