अपराध

विश्वास पात्र नहीं रह गए घरेलू नौकर

Gurugram News Network- नौकर अब विश्वास पात्र नहीं रह गए हैं I कुछ दिन तक कार्य करने के बाद मालिक का विश्वास जीतने के बाद नौकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं I ऐसा ही एक मामला सेक्टर-14 थाना क्षेत्र में सामने आया है I एक नौकरानी ने घर में रखे गहने चोरी कर लिए और फरार हो गई I सेक्टर-14 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया हैI पुलिस मामले की जांच कर रही है I

 

 

प्रेम नगर निवासी ज्योति ने पुलिस को बताया कि वह TATA IMG कंपनी में टीम लीडर हैं I उन्होंने घरेलू कार्य के लिए नौकरानी इंदिरा को सात महीने पहले घर पर रखा था I सात महीने का समय बीतने के कारण उस पर विश्वास हो गया I ज्योति ने आरोप लगाया कि 15 अगस्त को दो घंटे के लिए पति व बहन के साथ अपने मायके गई थी I इस दौरान नौकरानी व देवर घर पर थे I नौकरानी ने उनके घर में लकड़ी की अलमारी में रखे सोने व चांदी के गहने चोरी कर लिए I इसके बाद से नौकरानी फरार है I

 

 

सेक्टर-14 थाना पुलिस ने बताया कि नौकरानी की पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराई गई थी I तथ्यों को जुटाया जा रहा है I जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा I मामले की जांच जारी है I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker