New Metro Route : रेजांग्ला या यशो भूमि ? किस रुट पर चलेगी मेट्रो ? जल्द होगा सर्वे !
दिल्ली द्वारका के सेक्टर 21 से रेजांगला चौक तक मेट्रो चलाने के लिए डीपीआर तैयार की गई थी जिसमें हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई थी ।

New Metro Route : गुरुग्राम में एक और मेट्रो रुट के लिए जल्द ही सर्वे किया जाएगा । DMRC (Delhi Metro Rail Corporation) ने नए मेट्रो रुट के लिए हरियाणा सरकार से डीपीआर तैयार करने की मंजूरी मांगी है । मंजूरी मिलने के बाद सर्वे किया जाएगा कि मेट्रो का क्या रुट होने वाला है ।
दरअसल हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बैठक में फैसला हुआ है कि दिल्ली में द्वारका एक्सप्रेसवे के पास बने यशो भूमि मेट्रो स्टेशन से लेकर गुरुग्राम के इफकौ चौक तक मेट्रो बनाने के लिए कौन सा रुट लिया जाएगा । अगले महीने कंपनी इसके लिए चयन करेगी ।
दिल्ली द्वारका के सेक्टर 21 से रेजांगला चौक तक मेट्रो चलाने के लिए डीपीआर तैयार की गई थी जिसमें हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई थी । इसमें डीएमआरसी ने इस प्रस्ताव को रखा कि अगर यशो भूमि से इफकौ चौक तक मेट्रो की अनुमति मिलती है तो फिर रेजांगला मेट्रो की जरुरत नहीं पड़ेगी ।
रेजांगला मेट्रो रुट पर खर्च होंगे 1,892 करोड़ रुपए
एचएमआरटीसी की तरफ से तीन साल पहले रेजांगला चौक तक मेट्रो रुट पर सर्वे कराया गया जिसकी बाद में डीपीआर भी तैयार कराई गई । जिसके निर्माण पर करीब 1,892 करोड़ रुपए की लागत आएगी । 8.40 किलोमीटर लंबे इस रुट पर करीब 7 मेट्रो स्टेशन बनाने का प्रस्ताव रखा गया था । जिनमें चार स्टेशन गुरुग्राम में बनेंगे जबकि दिल्ली में तीन मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित किए गए थे । गुरुग्राम में पालम विहार, चौमा, सेक्टर 110ए और सेक्टर 111 जबकि दिल्ली में सेक्टर 28, आईआईसीसी और द्वारका के सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन निर्माण की योजना तैयार की गई थी ।
11 किलोमीटर लंबा होगा यशो भूमि रुट
डीएमआरसी के शुरुआती सर्वे के मुताबिक यशो भूमि से गुरुग्राम के इफकौ चौक तक लगभग 11 किलोमीटर लंबा रुट होने वाला है जबिक सर्वे के बाद साफ हो पाएगा कि इस रुट पर कितने स्टेशन बनाए जाएंगे । 11 किलोमीटर की ये मेट्रो लाइन भरथल, बिजवासन, कार्टरपुरी, सेक्टर 23 से होते हुए इफकौ चौक मेट्रो स्टेशन को कनेक्ट करेगी । डीपीआर तैयार होने के बाद तय हो पाएगा कि इस रुट पर कितना खर्च आएगा और कितने स्टेशन बनेंगे ।