Digital Highway: इस राज्य में बनेगा पहला डिजिटल हाईवे, 4 जिलों को होगा सीधा फायदा, जानें इसके बारे में

Digital Highway:  यूपी के बाराबंकी से बहराइच के बीच जाना अब आसान होने वाला है। बाराबंकी से बहराइच के बीच बनने वाले फोर लेन हाईवे का निर्माण काम अब शुरू होने वाला है। इसमें पहले डिजिटल हाईवे के रूप निर्मित किए जाने वाले इस हाईवे पर आप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जाएंगी। इसके चलते इस पर 24 घंटे नेटवर्क की सुविधा होगी।Digital Highway

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएचएआइ) ने इस परियोजनाओं के पहले चरण के टेंडर की तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी है। पहले छह मार्च तक टेंडर आमंत्रित किए गए थे, लेकिन इस दौरान काफी संख्या में टेंडर प्रक्रिया में कंपनियों नहीं पाई। जिसकी वजह से इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई है।
एनएचएआइ ने इसी वित्तीय वर्ष में बाराबंकी से बहराइच का सफर आसान करने के लिए 101 किलोमीटर लंबे फोर लेन हाईवे की परियोजना स्वीकृत की थी। परियोजना के तहत पहले चरण में बाराबंकी से जरवल तक 51 किलोमीटर में हाईवे का निर्माण किया जाना है।Digital Highway

दूसरे और तीसरे चरण का निर्माण कार्य
दूसरे चरण में घाघरा नदी पर एक किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण किया जाएगा और तीसरे चरण में जरवल से बहराइच तक 49 किलोमीटर में हाईवे का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण पर 2,500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पहले चरण के काम के लिए केंद्र सरकार ने 975 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है।

यूपी का पहला डिजिटल हाईवे
प्रदेश के पहले डिजिटल हाईवे के रूप निर्मित किए जाने वाले इस हाईवे पर आप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जाएंगी। वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए हाईवे पर एनपीआर (नेशनल परमिट रजिस्टर) कैमरे लगाए जाएंगे।

साथ ही रात के समय रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। इसके निर्माण के बाद बाराबंकी, बहराइच, गोंडा और बलरामपुर के लोगों के लिए यात्रा आसान होगी। साथ ही नेपाल जाने वाले यात्रियों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा। फिलहाल टेंडर की तिथि आगे बढ़ने के बाद अब इसका निर्माण अगले वित्तीय वर्ष में ही शुरू किया जा सकेगा।Digital Highway

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!