हाथ में मोबाइल लेकर चलना हुआ मुश्किल
Gurugram News Network- शहर में सुबह व शाम को घूमने वाले लोग यदि हाथ में मोबाइल लेकर चलते हैं तो सावधान हो जाएं I एक छोटी सी गलती आपको स्नेचरों का निशाना बना सकती है I यह स्नेचर सोसाइटी के आसपास व सुनसान जगह खास तौर पर पार्क के आसपास लोगों को अपना निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं I मोबाइल व चेन स्नेचिंग की इन घटनाओं के बाद पुलिस मामला तो दर्ज कर लेती है, लेकिन न तो आरोपियों का कोई सुराग लगा पाती है और न ही क्षेत्र में इस तरह की वारदातों को रोकने के लिए कोई कदम उठाती है I ऐसा ही मोबाइल स्नेचिंग का मामला सेक्टर-40 थाना क्षेत्र में सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है I
मूल रूप से हिसार निवासी बाल विक्रम ने बताया कि वह सेक्टर-45 में किराए पर रहता है और क्षेत्र में कुक का कार्य करता है I 13 अगस्त की रात को वह अपने घर के पास सडक पर टहल रहा था I टहलते वक्त वह हाथ में मोबाइल चला रहा था I इस दौरान स्कूटी सवार दो युवक आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए I बाल विक्रम ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ पाए I इतना ही नहीं अंधेरा होने के कारण वह आरोपियों की स्कूटी का नंबर भी नोट नहीं कर सका I सूचना मिलने के बाद सेक्टर-40 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक आरोपियों का कोई सुराग हत्थे नहीं लगा है I
इस तरह के अपराध रोकने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने अपराध शाखा को ही इन स्नेचरों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी है I इसके साथ ही संबंधित थाना पुलिस को भी क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन पुलिस की इस योजना से भी शहर में अपराध कम नहीं हो रहा है I