Gurugram News Network

अपराध

 सोलर पैनल लगाने के नाम पर ठगे 3 लाख

Gurugram News Network- क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली किल्लत से परेशान एक किसान को सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन करना भारी पड गया I प्रधानमंत्री किसान कुसुम योजना में सब्सिडी के तहत सोलर पैनल लगवाने का झांसा देकर ठगों ने एक किसान से करीब 3 लाख रुपए ठग लिए I रुपए देने के करीब एक साल बाद भी जब सोलर पैनल नहीं लगा तो उसने इसकी शिकायत राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस को दी I पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

 

गांव धर्मपुर निवासी चमन लाल ने बताया कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति से परेशान होकर उन्होंने सोलर पैनल लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था I इसके बाद उन्हें सोलर पैनल लगाने वाली कंपनी से फोन आया I उसने सोलर पैनल के दाम, फायदे बताते हुए उन्हें पैनल लगाने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में बताया I पीडित ने पुलिस को बताया कि फोन करने वाले ने उन्हें प्रधानमंत्री किसान कुसुम योजना के तहत सब्सिडी दिलाने की बात कही I इसके लिए उनसे दस्तावेज लेकर आवेदन कराया I

 

 

आरोप है कि आवेदन के बाद से आरोपी ने उनसे अलग-अलग समय पर रुपयों की मांग करनी शुरू कर दी I आरोपी के मांगने पर यह रुपए उन्होंने अलग-अलग समय पर ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए I रुपए देने के बाद भी जब उनके यहां सोलर पैनल नहीं लगा तो उन्होंने आरोपी से रुपए वापस मांगे I आरोप है कि न तो आरोपी उनके रुपए वापस कर रहा है और न ही उनके यहां सोलर पैनल लगा रहा है I इस पर उन्होंने राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है I थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है I तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी I

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker