Haryana NewsGurugram News

DHBVN अपने कर्मचारियों को देगा 3.8Cr का Diwali Token Gift

उन्होंने बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के लगभग 19000 कर्मचारियों को यह दीवाली टोकन गिफ्ट की राशि दी जाएगी ।

Advertisement
Advertisement

Diwali Token Gift : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सी और डी श्रेणी के सभी कर्मचारियों को दिपावली त्यौहार के उपलक्ष्य में टोकन गिफ्ट मिलेगा । प्रबंध निदेशक अशोक कुमार गर्ग के निर्देशानुसार दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने रुपये 2000 (दो हजार) का ‘दिवाली टोकन उपहार’ देने का फैसला किया है । सभी सी और डी श्रेणी के समानांतर पात्र कर्मचारियों को दिपावली त्यौहार के उपलक्ष्य में टोकन गिफ्ट के रूप में 2000 रुपए की राशि दी जाएगी ।

दिवाली-2025 टोकन उपहार का भुगतान कर्मचारियों के सीधे बैंक खातों में किया जाएगा, जो एक अक्तूबर 2025 तक सेवा में हैं । हिसार मंडल के आयुक्त एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार गर्ग ने दिवाली पर्व की मंगल कामना करते हुए कहा कि जीवन को हर दीप पवित्र प्रज्वलित और प्रकाशित करता रहे ।

Advertisement

उन्होंने बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के लगभग 19000 कर्मचारियों को यह दीवाली टोकन गिफ्ट की 3.8 करोड़ की राशि दी जाएगी । इसमें बिजली निगम के सभी सी और डी श्रेणी के रेगुलर और अनुबंधित, एचकेआरएनएल के माध्यम से लगे हुए कर्मचारी, कॉन्ट्रैक्ट बेस, पार्ट टाइम, डीसी रेट के सभी ऑन रोल कर्मचारियों को शामिल किया गया है।

डीएचबीवीएन के वित्त निदेशक रतन कुमार वर्मा ने बताया कि सभी डीडीओ एवं कार्यकारी अभियंता को यह सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं कि सभी पात्र कर्मचारियों को दिवाली टोकन उपहार का भुगतान दिवाली से पहले ही कर दिया जाए।

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!