Gurugram: डंपिंग साइट को 15 दिनों में खाली करने के निर्देश, उपायुक्त ने दिए निर्देश

डंपिंग साइट पर लगे सीसीटीवी कैमरे, कूड़ा लाने, ले जाने वाली गाड़ियों की रजिस्टर में होने वाली एंट्री की जानकारी भी मांगी। आयुक्त ने आदेश देते हुए कहा कि सेक्टर-8 साइट को एक तरफ से खाली करके इसे टीनशैड या प्रीकास्ट दिवार लगाकर दो भागों में विभाजित किया जाए ताकि नया कूड़़ा यहां डाला जा सके।

Gurugram News Network –  नगर निगम मानेसर के आयुक्त आयुष सिन्हा ने सोमवार को मानेसर निगम क्षेत्र में डंपिंग साइट का दौरा किया। सेक्टर-8 में कूड़े की प्रोसेसिंग साइट पर चल रहे ट्रोमल मशीन, सीसीटीवी फुटेज, रजिस्टर की एंट्री व अन्य बारीकिया देखी। अधिकारियों को आईएमटी सेक्टर-6 डंपिंग साइट को अगले 15 दिनों में खाली करने के आदेश दिए।

आयुक्त आयुष सिन्हा ने डंपिंग साइट के निरीक्षण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन का काम देख रहे अधिकारियों से कहा कि सेक्टर-8 साइट पर पड़े लीगेसी वेस्ट को जल्द से जल्द प्रोसेस करके खाली किया जाए, ताकि यहां पर नगर निगम क्षेत्र से नया कूड़ा डाला जा सके।

कूड़े की प्रोसेसिंग के दौरान निकलने वाले आरडीएफ, कम्पोस्ट व इंअर्ट को कहा पर भेजा जा रहा है, उस जगह से मिलने वाले सर्टिफिकेट, कितना कूड़ा रोजाना साइट पर आ रहा है,उसका वजन व कितना कूड़ा रोजाना प्रोसेस हो रहा है, इनकी पूरी जानकारी अधिकारियों से मांगी।

डंपिंग साइट पर लगे सीसीटीवी कैमरे, कूड़ा लाने, ले जाने वाली गाड़ियों की रजिस्टर में होने वाली एंट्री की जानकारी भी मांगी। आयुक्त ने आदेश देते हुए कहा कि सेक्टर-8 साइट को एक तरफ से खाली करके इसे टीनशैड या प्रीकास्ट दिवार लगाकर दो भागों में विभाजित किया जाए ताकि नया कूड़़ा यहां डाला जा सके।

अधिकारियों ने बताया कि गांव गढ़ी में निगम की ओर से एक साइट बनाई गई है जहां पर अभी कूड़ा डाला जा रहा है। मानेसर व आसपास के गांवों से निकलने वाले कूड़े को मानेसर पहाड़ी साइट पर डाला जा रहा है। आयुक्त ने कहा कि सड़क की सफाई के दौरान निकलने वाले कूड़े को सेक्टर-6 साइट पर डाला जाना चाहिए।

इस साइट पर पड़े लीगेसी वेस्ट को अगले 15 दिनों में खाली कर दिया जाए। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, एक्सईएन तुषार यादव, उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा, एसडीओ शशीकांत, एसओ एमएस सोढ़ी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!