Demolition : गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आज होगी तोड़फोड़, 24 घंटे का अल्टीमेटम आज खत्म
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने इस सड़क को बनाने के लिए कार्य शुरु कर दिया है । इस सड़के के बीच में रुकावट बने निर्माणों को हटाने के लिए गुरुवार को इलाके में मुनादी कराई गई जिसमें लोगों को 24 घंटों का अल्टीमेटम दिया गया है ।

Demolition : गुरुग्राम के सेक्टर 68 और सेक्टर 69 को डिवाइड करने वाली सड़क का काम अब जल्द ही शुरु होने वाला है । SPR के आसपास बसी सोसाइटियों में रहने वाले 15 हज़ार से ज्यादा परिवारों को राहत मिलने वाली है । हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने दो दिन पहले इस इलाके में कांग्रेसी नेता के मकानों को ध्वस्त किया था । अब HSVP इस सड़क के निर्माण को लेकर तेज़ी दिखा रहा है ।
24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने इस सड़क को बनाने के लिए कार्य शुरु कर दिया है । इस सड़के के बीच में रुकावट बने निर्माणों को हटाने के लिए गुरुवार को इलाके में मुनादी कराई गई जिसमें लोगों को 24 घंटों का अल्टीमेटम दिया गया है । मुनादी में कहा गया है कि यो तो लोग 24 घंटो में सड़क निर्माण के बीच में आ रहे मकानों को खाली कर दे अन्यथा HSVP शुक्रवार को खुद ही सामानों को बाहर निकाल कर तोड़फोड़ अभियान चलाएगी ।

एसपीआर से होगी बेहतर कनेक्टिविटी
दरअसल सेक्टर 68-69 को डिवाइड करने वाली ये सड़क SPR के अल्मेडा चौक से सोहना रोड़ की तरफ आती है । नूरपूर गांव के पास से इस सड़क का निर्माण पिछले कई सालों से अटका हुआ है जिसकी वजह से सोहना रोड़ से ये सड़क कनेक्ट नहीं हो पाई । एसपीआर से आ रही इस सड़क को सोहना रोड़ पर कादरपुर मोड़ के पास बादशाहपुर में कनेक्ट किया जाना है ।
सफर होगा आसान
अगर ये सड़क जल्द ही बन जाती है तो आने वाले समय में दरबारीपुर रोड़ और SPR रोड़ पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा । सेक्टर 68,69 और 70 में बनी सोसाइटियों में रहने वाले 15 हज़ार से ज्यादा परिवारों को सोहना रोड़ से इस तरफ आने के लिए SPR रोड़ या फिर बादशाहपुर से दरबारीपुर रोड़ को इस्तेमाल करना पड़ता है । जिसकी वजह से सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ जाता है । ये सड़क बन जाने के बाद इन सोसाइटियों में रहने वाले लोगों को SPR या दरबारीपुर रोड़ इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।
आज होगी तोड़फोड़
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सर्वे अधिकारी ज्ञानचंद सैनी का कहना है कि गुरुवार को इलाके में मुनादी कर लोगों को मकान खाली करने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है । अल्टीमेटम का समय खत्म होने के बाद बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी उसके बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरु हो सकेगा ।











