Demolition Drive : गुरुग्राम में HSVP की करोड़ो रुपए की ज़मीन पर चला बुलडोज़र, अवैध कब्ज़े ध्वस्त

झाड़सा एरिया के सेक्टर 38-39 की ग्रीन बेल्ट में लगभग 1 एकड़ सरकारी भूमि (HSVP) पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाई गई 100 से अधिक झुग्गियों को चिन्हित किया गया ।

Demolition Drive : गुरुग्राम में लगातार सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों के लिए लगातार जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है । गुरुवार को भी गुरुग्राम के झाड़सा इलाके में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की बेशकीमती एक एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाई झुग्गियों और मकानों को HSVP ने तोड़कर अपना कब्जा वापिस लिया ।

सेक्टर 38-39 ग्रीन बेल्ट में बड़ी कार्यवाई

झाड़सा एरिया के सेक्टर 38-39 की ग्रीन बेल्ट में लगभग 1 एकड़ सरकारी भूमि (HSVP) पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाई गई 100 से अधिक झुग्गियों को चिन्हित किया गया । इन झुग्गियों में अवैध रूप से नशीले पदार्थों की बिक्री, भंडारण एवं सप्लाई किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी ।

झाड़सा में दबंगई से कब्जा की गई भूमि मुक्त

इसके अतिरिक्त गांव झाड़सा, गुरुग्राम में आरोपी शमशेर उर्फ समय सिंह पुत्र रिशाल सिंह, निवासी गांव झाड़सा, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) द्वारा HSVP की 150 वर्ग गज सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर 01 मकान एवं 02 दुकानें बनाई गई थीं। आरोपी द्वारा दबंगई के बल पर अवैध रूप से धन वसूली (एक्सटॉर्शन) कर क्षेत्र में भय का माहौल बनाया जा रहा था। उल्लेखनीय है कि आरोपी शमशेर उर्फ समय सिंह के विरुद्ध पुलिस थाना सदर, जिला गुरुग्राम में पूर्व में भी दबंगई व एक्सटॉर्शन से संबंधित अभियोग दर्ज है।

भारी पुलिसबल की मौजूदगी में चला अभियान

प्राप्त सूचनाओं एवं एकत्रित तथ्यों के आधार पर डीटीपी अधिकारी आर.एस. भाट, निरीक्षक बलराज, प्रबन्धन पुलिस थाना सदर, गुरुग्राम, पुलिस बल एवं HSVP अधिकारियों के सहयोग से उक्त अवैध झुग्गियों, मकान एवं दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। इस दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई तथा पूरी कार्रवाई को कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए पूर्णतः शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया।

सरकारी ज़मीनों पर कब्जे बर्दाश्त नहीं

डीटीपी आर.एस. बाठ ने कब्जाधारियों को चेताया है कि गुरुग्राम में किसी भी कब्जाधारी को बक्शा नहीं जाएगा । गुरुग्राम में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करके वसूली के धंधे को अब जड़ से नेस्तानाबूत कर दिया जाएगा । आर.एस. बाठ ने चेतावनी दी है कि या तो कब्जाधारी अपने आप सरकारी जमीनों को खाली कर दें अन्यथा प्रशासन बुलडोजर कार्रवाई और पुलिस में केस भी दर्ज कराएगा ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!