Gurugram News

Delhi NCR News: दिल्ली की सड़कों को लगेंगे चार चाँद, 415KM तक सड़कों पर खर्च होंगे 950 करोड़

Delhi New Road: अब दिल्ली में चकचका सफर का आनंद मिलने वाला है। दिल्ली सरकार (Delhi Road Project) की नई योजना से सड़क मार्गों को चार चाँद लगने वाले हैं। आपको बता दें कि राजधानी (Delhi New Road) में अब आपको टूटी फूटी सड़कों से छुटकारा मिलने वाला है।

Delhi NCR News: अब दिल्ली में चकचका सफर का आनंद मिलने वाला है। दिल्ली सरकार (Delhi Road Project) की नई योजना से सड़क मार्गों को चार चाँद लगने वाले हैं। आपको बता दें कि राजधानी (Delhi New Road) में अब आपको टूटी फूटी सड़कों से छुटकारा मिलने वाला है।

415 किलोमीटर लंबी सड़कों को लगेंगे चार चाँद

दिल्ली सरकार ने एक बड़ी योजना से सड़कों को चार चाँद लगाने जा रही है। आपको बता दें कि PWD ने 415 किलोमीटर लंबी प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए 950 करोड़ रुपए का प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया है। पूरा काम CRF के तहत होने वाला है। दिल्ली सरकार इस बार केंद्र सरकार से सहयोग लेना चाहती है ताकि बजट और काम दोनों में तेजी आए। नागरिक चाहें तो पीडब्ल्यूडी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से सड़क संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

ये सड़कें शामिल

दिल्ली के आउटर रिंग रोड से लेकर नजफगढ़ रोड और विकास मार्ग तक यात्रियों को अब गड्ढों से जूझना नहीं पड़ेगा। इस योजना में मथुरा रोड, महरौली-बदरपुर रोड, एम्स से आश्रम चौक तक की सड़क और रानी झांसी फ्लाईओवर जैसी महत्वपूर्ण सड़कें शामिल हैं। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार, सड़क मरम्मत के साथ-साथ पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ और नालियों का निर्माण भी इसी परियोजना के तहत किया जाएगा।

कब तक होगा काम पूरा

इसके लिए एक ही ठेकेदार को जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि काम तेजी से और समन्वित तरीके से पूरा किया जा सके। पूरी प्रक्रिया ई-टेंडर के माध्यम से संचालित की जाएगी और 2026 तक सभी कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। अब तक 150 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत की जा चुकी है, जबकि 100 किलोमीटर पर काम चल रहा है। दिल्ली सरकार अगले वित्तीय वर्ष में 500 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत की योजना बना रही है।

 

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!