Delhi NCR News: दिल्ली NCR में इन वाहन चालकों की आई शामत, नहीं मिलेगी एंट्री
Noida Ghaziabad News: गाजियाबाद और नोएडा में पेट्रोल-डीज़ल के भरोसे चलने वाले 5.70 लाख से अधिक पुराने वाहन अब बड़ी मुसीबत में हैं। 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों और 10 साल पुराने डीज़ल वाहनों को नवंबर 2025 से ईंधन नहीं मिलेगा।

Delhi NCR News: गाजियाबाद और नोएडा में पेट्रोल-डीज़ल के भरोसे चलने वाले 5.70 लाख से अधिक पुराने वाहन अब बड़ी मुसीबत में हैं। 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों और 10 साल पुराने डीज़ल वाहनों को नवंबर 2025 से ईंधन नहीं मिलेगा। इस प्रतिबंध को लागू करने के लिए सरकार Automatic Number Plate Recognition तकनीक का सहारा ले रही है।
इन वाहनों पर आई मुसीबत

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल 15 साल पुराने पेट्रोल और डीजल वाहनोंको लेकर सख्त हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ओवर एज वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इन वाहनों को सड़कों से हटाने के लिए एनजीटी के अनुसार पेट्रोल में ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन सिस्टम लगाया जाना शुरू हो गया है।
5,70,993 पुराने वाहन

गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिले में 5,70,993 पुराने वाहन हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो अकेले गाजियाबाद में 3,64,588 पुराने वाहन अवैध रूप से चल रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के पास जब्त वाहनों को रखने के लिए कोई जगह नहीं है।
एएनपीआर सिस्टम अक्टूबर माह तक तैयार
पहले इस योजना को जून तक पूरा करना था, लेकिन शासन स्तर से बजट मिलने में देरी के कारण अब एएनपीआर सिस्टम अक्टूबर माह तक तैयार होना है। एनसीआर के आठ जिलों में से गाजियाबाद और नोएडा को सबसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर विकसित करने पर सहमति बनी है।
ऐसे काम करेगा सिस्टम

योजना के तहत गाजियाबाद के 111 और नोएडा के 101 पेट्रोल पंपों पर ऑटोमेटिक प्लेट रिकॉग्निशन कैमरे लगाए जाएंगे। कुल 212 पंपों पर 10 से 15 साल पुराने वाहनों के नंबर कैमरे पढ़ेंगे और पंप पर लगे एनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए वाहन का नंबर बताया जाएगा। सिस्टम आपको बताएगा कि यह वाहन अपनी आयु के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है।











