Delhi Mumbai Expressway : खुद को बजरंग दल का मेंबर बताकर लूटपाट करने वाला फैज मोहम्मद गिरफ्तार
इन सभी बोलेरो सवार युवकों ने अपने आप को बजरंग दल (गौरक्षक) का सदस्य बताया और फिर पीडितो के साथ मारपीट शुरु कर दी । पुलिस को दी शिकायत के अनुसार आरोपियों ने राजू और दिलशाद से मारपीट करके 17 हज़ार रुपए और उनके मोबाइल छीन लिए ।

Delhi Mumbai Expressway : दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों के लिए चेतावनी है । इस एक्सप्रेसवे पर एक ऐसा गिरोह एक्टिव है जो खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताता है और फिर मदद मांगने वालों के साथ लूटपाट कर लेते हैं । दरअसल दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर इस तरह लूटपाट करने वाले एक गिरोह के एक सदस्य को फिरोजपुर झिरका की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है ।
दरअसल बीती 23 जनवरी को दिल्ली के रहने वाले राजू और दिलशाद अपनी गाड़ी में मेडिकल का सामान लेकर जा रहे थे लेकिन दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर घाटा शमशाबाद टोल प्लाजा के पास उनकी गाड़ी खराब हो गई । मदद के इंतजार के दौरान उनके पास एक बोलेरो कैंपर आकर रुकी । जिसमें 4-5 लोग सवार थे ।

इन सभी बोलेरो सवार युवकों ने अपने आप को बजरंग दल (गौरक्षक) का सदस्य बताया और फिर पीडितो के साथ मारपीट शुरु कर दी । पुलिस को दी शिकायत के अनुसार आरोपियों ने राजू और दिलशाद से मारपीट करके 17 हज़ार रुपए और उनके मोबाइल छीन लिए ।
आरोपियों ने पीडितो को डरा धमकाकर उनका UPI पिन पूछ लिया और अपने अकाउंट में 5 हज़ार रुपए भी ट्रांसफर करा लिए । पुलिस को शिकायत दिए जाने के बाद फिरोजपुर झिरका थाने की पुलिस टीम ने टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज और रिकॉर्ड की जांच की जिससे वारदात में इस्तेमाल हुई कार के बारे में जानकारी मिली ।

फैज़ मोहम्मद निकला लुटेरा
फिरोजपुर झिरका की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और रिकॉर्ड के आधार पर राजस्थान के बेला निवासी फैज़ मोहम्मद को गिरफ्तार किया जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट को अंजाम दिया था ।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि ये किसी भी बजरंग दल के सदस्य नहीं है और ना ही ये गौरक्षक हैं । बल्कि लोगों को डराने धमकाने, लूटपाट करने और पकड़े ना जाए इसके लिए बजरंग दल के फर्ज़ी सदस्य बनने का ढोंग करते हैं ।

पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गए पैसे और वारदात में इस्तेमाल की गई बोलेरो कैंपर गाड़ी बरामद कर ली है । साथ ही पुलिस का कहना है कि फैज़ के बाकी साथियों की तलाश की जा रही है ।










