Delhi Mumbai Expressway को लेकर आया अपडेट, निर्माण का काम आखिरी स्टेज पर, दिल्ली से मुंबई तक लगेंगे 12 घंटे !

Delhi Mumbai Expressway Update : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे को लेकर ताज़ा अपडेट साझा करते हुए बताया कि यह देश के सबसे बड़े सड़क प्रोजेक्ट्स में से एक अब तेज़ी से अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। हाल ही में सूरत में किए गए निरीक्षण के दौरान गडकरी ने कहा कि सरकार सभी शेष बाधाओं को दूर कर इस एक्सप्रेसवे को तय समय से पहले पूरा करने की दिशा में काम कर रही है।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने गुजरात से गुजरने वाले हिस्से की प्रगति का आकलन किया और बताया कि सड़क निर्माण में अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे हाईवे की गुणवत्ता और मजबूती दोनों सुनिश्चित होंगी। उन्होंने कहा कि “हम एक्सप्रेसवे के हर सेक्शन में बची हुई छोटी-मोटी कमियों को भी दूर कर रहे हैं ताकि जब यह रूट खुले तो यात्रियों को बिल्कुल सुगम और सुरक्षित यात्रा मिले।”

8 लेन एक्सप्रेसवे, सफर समय आधा

गडकरी ने जानकारी दी कि पूरा प्रोजेक्ट 8-लेन का बनाया जा रहा है और इसके शुरू होने के बाद दिल्ली से मुंबई की यात्रा का समय 24 घंटे से घटकर करीब 12 घंटे रह जाएगा। फिलहाल रूट के विभिन्न हिस्सों की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि सुरक्षा, आराम और बाधा-रहित यात्रा के सभी मानकों का पालन किया जा सके।

उन्होंने कहा कि लागत को नियंत्रित रखते हुए विश्वस्तरीय तकनीक और आधुनिक निर्माण पद्धतियों का उपयोग किया जा रहा है। एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बड़े पैमाने पर पौधारोपण की भी योजना है, जिससे यह हाईवे पर्यावरण के लिहाज से भी बेहतर बनेगा। गडकरी का कहना है कि इसके शुरू होने से पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।

उत्तर प्रदेश और राजस्थान को मिलेगा सीधा फायदा

मंत्री ने बताया कि एक्सप्रेसवे पूरा होने पर यह मार्ग उत्तर प्रदेश और राजस्थान को भी सीधे जोड़ देगा। इससे इन राज्यों के यात्रियों और उद्योगों को दिल्ली और मुंबई दोनों से तेज़ और सुविधाजनक कनेक्टिविटी मिलेगी। उन्होंने भविष्य में इस रूट पर इलेक्ट्रिक बसों और इलेक्ट्रिक ट्रकों को संचालित करने की इच्छा भी व्यक्त की।

वडोदरा–मुंबई सेक्शन अंतिम चरण में

1359 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के वडोदरा–मुंबई हिस्से (379 किमी) का काम अब अंतिम चरण में बताया गया है। यह पूरा प्रोजेक्ट का सबसे अहम लिंक माना जा रहा है, जो विरार के माध्यम से पूरे रूट को जोड़ता है। गडकरी के अनुसार यह सेक्शन अगले साल के अंत तक तैयार हो जाएगा।

देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक

दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे की आधारशिला 2019 में रखी गई थी। यह देश के सबसे विशाल हाईवे प्रोजेक्ट्स में शामिल है। पूरा होने के बाद यह 8-लेन का एक्सप्रेसवे राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई के बीच यात्रा समय को आधा कर देगा, जिससे लोग सिर्फ 12 घंटे में दोनों शहरों के बीच सफर कर सकेंगे।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!