Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के पिंक लाइन के टाइम टेबल में बदलाव, देखें क्या है नया समय ?

Delhi Metro : Delhi Metro के पिंक लाइन पर ट्रेनों के चलने के समय में बदलाव किया गया है। नई व्यवस्था 10 मई तक लागू रहेगी। DMRC ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है।Delhi Metro
Delhi Metro की पिंक लाइन पर मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर के निर्माण के चलते मंगलवार से पांच दिन तक सुबह के समय मेट्रो ट्रेनों के संचालन में टाइमिंग में बदलाव किया गया है। कुछ स्टेशनों पर ट्रेनें 12 मिनट से एक घंटा दस मिनट तक देरी से चलेंगी। जाफराबाद से मौजपुर-बाबरपुर के बीच नौ मई तक रात 11:03 मिनट के बाद ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी।Delhi Metro

मेट्रो फेज 4 में निर्माणाधीन मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर से जुड़े काम के चलते 6 मई से 10 मई तक पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेनें सुबह 12 मिनट से एक घंटा दस मिनट तक देरी से चलेंगी। यह व्यवस्था 10 मई तक लागू रहेगी।
DMRC के मुताबिक शिव विहार स्टेशन से पहली मेट्रो सुबह 6 बजे के बजाए सात बजे, मौजपुर-बाबरपुर से सुबह 6 बजे के बजाए 7:10 बजे, दु्र्गाबाई देखमुख साउथ कैंपस स्टेशन से सुबह 6 बजे के बजाए 6:12 बजे, आईपी एक्सटेंशन से सुबह 6 बजे के बजाए 6:53 बजे और सराय काले खां से सुबह 6:15 के बजाए 6:36 बजे मिलेगी। वहीं, 5 मई से 9 मई तक मजलिस पार्क से आखिरी मेट्रो ट्रेन 11 बजे रात के बजाए 11:30 बजे चलेगी।Delhi Metro











