Delhi Jaipur Expressway: दिल्ली से जयपुर जाना होगा बेहद आसान! ये एक्सप्रेसवे जल्द बनकर होगा तैयार

Delhi Jaipur Expressway: दिल्ली और जयपुर को एक कनेक्ट करने के लिए नया एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह नया एक्सप्रेस-वे जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बनने से दिल्ली और जयपुर से बीच का सफर केवल ढाई घंटे का रह जाएगा। अभी दिल्ली से जयपुर जाने में 6 घंटे से ज्यादा का समय लगता है।Delhi Jaipur Expressway
जानकारी के मुताबिक, NHAI ने बताया है कि बांदीकुई से जयपुर रिंग रोड के बीच का हिस्सा लगभग बनकर तैयार हो गया है। इसके बाद दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के जरिए सीधे जयपुर पहुंचा जा सकेगा। एक्सप्रेस-वे को जयपुर से जोड़ने वाला 67 KM का नया लिंक रोड जून 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके बाद यात्रा का समय अभी के मुकाबले आधा रह जाएगा।Delhi Jaipur Expressway

दावा किया जा रहा है कि दिल्ली से जयपुर का सफर महज ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा, क्योंकि इस एक्सप्रेस-वे पर 120 KM प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन चलाने की परमिशन है।
अभी दिल्ली से कैसे जाते हैं जयपुर
अभी दिल्ली से जयपुर (दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे) जाने के लिए वाहनों को गुरुग्राम और फरीदाबाद एंट्री पॉइंट से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चढ़ना पड़ता है, जो दौसा जिले तक जाता है। लेकिन, यहां से जयपुर जाने के लिए पुराने NH-21 रूट से गुजरना पड़ता है।
यह 4 लेन हाईवे कई छोटे कस्बों और गांवों से होकर गुजरता है। इसलिए इस पर ज्यादातर जगहों पर ट्रैफिक जाम रहता है। साथ ही दौसा से जयपुर तक करीब 100 KM की दूरी तय करने में 2 से 3 घंटे का समय लगता है।Delhi Jaipur Expressway

समय और पैसे दोनों की होगी बचत
बांदीकुई-जयपुर लिंक रोड करीब 67 किलोमीटर का बनाया जा रहा है। ऐसे में यह मौजूदा रूट से करीब 33 किलोमीटर छोटा होगा। साथ ही, अगर जाम नहीं लगा तो वाहन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इस रूट से गुजर सकेंगे।

इसका मतलब यह है कि अब यात्रियों को एक्सप्रेसवे (Delhi Jaipur Expressway) को बीच में छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि वे दिल्ली से सीधे जयपुर पहुंच सकेंगे।
गुरुग्राम जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
एनएचएआई (NHAI) न सिर्फ बांदीकुई और जयपुर के बीच लिंक रोड बना रहा है, बल्कि दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर से सीधे जयपुर जाने का रास्ता भी बना दिया है।Delhi Jaipur Expressway
इसका मतलब यह है कि गुरुग्राम और फरीदाबाद जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस लिंक रोड पर सिर्फ एक काम बाकी है, दिल्ली-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर एक ओवरब्रिज बनाया जा रहा है।
NHAI के अधिकारियों का कहना है कि एक KM लंबी सड़क भी बनाई जाएगी, ताकि Expressways से सीधे इस लिंक रोड पर पहुंचा जा सके।











