Delhi Blast का निकला गुरुग्राम कनेक्शन, पुलवामा तक फैली जांच
कार का पुराना मालिक गुरुग्राम निवासी हिरासत में, फर्जी दस्तावेजों से खरीद-फरोख्त का शक

Delhi Blast : सोमवार शाम दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण कार धमाके की जाँच में हरियाणा के गुरुग्राम से एक बड़ा कनेक्शन सामने आया है । जिस Hyundai i20 कार में यह घातक विस्फोट हुआ, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर (HR 26) गुरुग्राम का है। प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि यह कार गुरुग्राम निवासी मोहम्मद सलमान के नाम पर पंजीकृत है, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है ।
गुरुग्राम निवासी से शुरू हुई जाँच
जाँच एजेंसियों के मुताबिक, i20 कार मूल रूप से गुरुग्राम RTO में रजिस्टर्ड थी । कार के मालिक मोहम्मद सलमान ने पुलिस को बताया कि उसने यह कार लगभग डेढ़ साल पहले ओखला (दिल्ली) निवासी एक व्यक्ति को बेच दी थी । इसके बाद, कार को कई हाथों से होकर गुजरने की बात सामने आई है । पुलिस ने सलमान को हिरासत में ले लिया है, जिसके बाद जाँच की सुई दिल्ली, फरीदाबाद, अंबाला और सीधे जम्मू-कश्मीर के पुलवामा तक जा पहुंची है ।
गुरुग्राम पुलिस को जैसे ही गाड़ी के नंबर के बारे में पता चला देर रात पुलिस ने RTO से गाड़ी के मालिक मोहम्मद सलमान के शांति नगर एड्रेस पर पहुंची जो पता गाड़ी की RC में रजिस्टर्ड था । मौके पर पहुंच कर पुलिस को पता चला कि मोहम्मद सलमान शांति नगर में पांच साल पहले किराए पर रहता था और अब फिलहाल सोहना की एक सोसाइटी में रहता है जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस सोहना पहुंची और सलमान को हिरासत में ले लिया ।

पुलवामा कनेक्शन और फर्जीवाड़ा
जाँच में पता चला है कि धमाके में इस्तेमाल हुई इस कार को अंततः पुलवामा के तारिक नामक एक व्यक्ति को बेचा गया था । अधिकारियों को कार की खरीद-फरोख्त की प्रक्रिया में कई तरह की गड़बड़ी और फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल का शक है । एक ही गाड़ी का बार-बार और इतनी जल्दी हाथ बदलना जाँच एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि आतंकी गुट अक्सर हमलों के लिए इस्तेमाल होने वाले वाहनों के साथ ऐसी ही ‘मोडस ऑपरेंडी’ अपनाते हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी तारिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

फरीदाबाद और विस्फोटक मॉड्यूल
इस मामले में फरीदाबाद का कनेक्शन भी सामने आया है, जहाँ से विस्फोटक बेचने वाली एक कार एजेंसी के मालिक को गिरफ्तार किया गया है । इसके अलावा, फरीदाबाद के फतेहपुर तगा गांव से हाल ही में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई थी, जिसके तार इस दिल्ली ब्लास्ट नेटवर्क से जुड़े होने का गहरा शक है। ये सभी खुलासे संकेत देते हैं कि दिल्ली में हुआ यह हमला एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा हो सकता है, जिसकी जड़ें कई राज्यों तक फैली हुई हैं।











