Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट का रनवे 10/28 तीन महीने के लिए बंद, यह बड़ा कारण, जानें

Delhi News: दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड द्वारा रनवे 10/28 को तीन महीने के लिए बंद कर दिया गया है। DIAL ने बताया की इसे अपग्रेड किया जाएगा। इसलिए यह कदम उठाया गया है।

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड द्वारा रनवे 10/28 को तीन महीने के लिए बंद कर दिया गया है। DIAL ने बताया की इसे अपग्रेड किया जाएगा। इसलिए यह कदम उठाया गया है।

डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि इस रनवे का इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) काफी पुराना हो चुका है और अब इसकी जगह पर नया सिस्टम लगाया जाएगा। इसके साथ ही रनवे को कैट 3बी स्टैंडर्ड के अनुसार अपग्रेड भी किया गया।

कैट 3बी वह तकनीक है, जिसकी मदद से विमान बेहद कम विजिबिलिटी में भी सुरक्षित तरीके से उतर सकते हैं। फिलहाल एयरपोर्ट के वेस्ट साइड के दो रनवे पहले से ही कैट 3बी तकनीक से लैस हैं, लेकिन ईस्ट साइड का सिर्फ एक रनवे ही इस सिस्टम के अनुकूल था।

रनवे 1028 को अपग्रेड करने के अलावा ईस्ट साइड पर भी दो रनवे उपलब्ध होंगे, जिससे लैंडिंग और टेकऑफ दोनों की सुविधा बढ़ जाएगी। मरम्मत और तकनीकी बदलावों से इस रनवे से लेकर फ्लाइट संचालन पर पड़ने वाले असर पर भी विचार किया जाएगा। अनुमान है कि इससे करीब 100 फ्लाइट प्रभावित होंगी, जिनमें से 43 को नए समय पर रीशेड्यूल किया गया है और 57 फ्लाइट रद्द की गई हैं।

कुल मिलाकर एयरपोर्ट की करीब 7 फीसदी फ्लाइट क्षमता इससे प्रभावित होगी। यात्रियों को समय रहते अपनी यात्रा की योजना बनाने के लिए नई उड़ान समय-सारिणी की घोषणा की गई है। रनवे 10/28 का अस्थायी बंद होना एक असुविधा जरूर है, लेकिन आगे चलकर होने वाले फायदे यात्रियों के लिए बेहद लाभदायक होंगे।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!