बोर्ड की परीक्षाओं में नकल करवाने और करने वालों पर दर्ज होगा अपराधिक मामला, पुलिस आयुक्त ने दिए निर्देश

Gurugram News Network – पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा  के निर्देशानुसार गुरुग्राम पुलिस द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं के लिए आयोजित कराई जा रही परीक्षाओं को पूर्ण रूप से व्यवस्थित, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुख्ता सुरक्षा प्रबन्ध किए गए है,  जिनके परिणामस्वरूप गुरुग्राम में ये परीक्षाएँ पूर्ण रूप से व्यवस्थित व शान्तिपूर्ण तरीके से पूर्ण हो रही है।

nn

 परीक्षाओं के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त  विकास अरोड़ा ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा सभी एग्जाम सेंटर्स पर समुचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है साथ ही प्रत्येक परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए पेट्रोलिंग टीमों को भी तैनात किया गया है। 

nn

 इन परीक्षाओं के लिए तैनात की गई सभी पुलिस टीमों को विशेष आदेश/निर्देश दिए गए है कि एग्जाम सेंटर्स में या आसपास किसी भी प्रकार से कोई ऐसी गतिविधि ना होने पाए, जो परीक्षाओं को प्रभावित करें। परीक्षाओं में किसी प्रकार से नकल या पेपर लीक इत्यादि में कोई विद्यार्थी/स्टॉफ/कर्मचारी/व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ मामला करके नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

n हरियाणा बोर्ड की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को नकल रहित संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। सोमवार को डीसी अजय कुमार ने स्वयं फील्ड में उतरकर विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं को परखा था। इसी क्रम में मंगलवार को भी जिला में आयोजित परीक्षा के दौरान  सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट पूरे दिन फील्ड में एक्टिव रहे। बता दें कि डीसी अजय कुमार ने जिला  के विभिन्न ब्लॉक में बनाए गए 63 परीक्षा केंद्रों के लिए 16 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए हैं। जिसमे प्रत्येक ड्यूटी मजिस्ट्रेट को 4 से 5 केंद्रों की जिम्मेदारी दी गयी है। 

nn

मंगलवार को जिला में आयोजित बोर्ड परीक्षा के दौरान सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को परीक्षाओं को शांतिपूर्ण व नकल रहित संपन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की गतिविधियों का निरीक्षण करने के साथ साथ  सेंटर सुपरीटेंडेंट से भी फीडबैक लिया और कहा कि अगर स्टाफ या पुलिस बल की और ज्यादा जरूरत है तो इस संबंध में तुरंत प्रशासन को अवगत करवाएं। 

nn

डीसी अजय कुमार ने इस संदर्भ में सभी एसडीएम को भी निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्र में व्यवस्था ठीक होने के साथ यह सुनिश्चित करें कि कमरों में रोशनी की सही सुविधा हो तथा केंद्र के आसपास किसी भी प्रकार का बाहरी लोगों का दखल न हो। किसी भी सेंटर पर नकल या अनुचित गतिविधियां होती हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के सुपरीटेंडेंट परीक्षार्थी पर संदेह होने के स्थिति में नियमों के तहत उचित जांच करें और जरूरी हो तो पुलिस का सहयोग लें। 

nn

परीक्षा केंद्रों पर लागू की गई है धारा 163 
nजिलाधीश अजय कुमार ने बताया कि जिला में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 29 मार्च 2025 तक आयोजित करवाई जा रही विभिन्न परीक्षाओं के दृष्टिïगत, उनके द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा आदेश जारी किए है।  परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में अनधिकृत व्यक्तियों की उपस्थिति, फोटोस्टेट मशीनों और अन्य नकल उपकरणों के संचालन,आग्नेयास्त्रों और अन्य वस्तुओं को ले जाने, जिससे चोट लग सकती है, नारे लगाने और तख्तियां दिखाने पर पाबंदी रहेगी। 

nn

आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 तथा अन्य संबंधित कानूनों व नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!