Crime News: गुरुग्राम में आरोपी को पकड़ने गई महिला इंस्पेक्टर पर हमला,वर्दी फाड़ी
मॉडल टाउन थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने अपनी शिकायत में बताया कि 18 जून 2025 को अनैतिक देह व्यापार का एक मामला थाने में दर्ज हुआ था, जिसमें पटौदी के कोणी दौलताबाद निवासी जितेंद्र उर्फ इशु आरोपी है।

Crime News: रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाने में दर्ज एक मामले के आरोपी को पकड़ने गई महिला एसएचओ से गाली-गलौज और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने एसएचओ की वर्दी फाड़ दी और मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद महिला निरीक्षक की शिकायत पर पटौदी थाने में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मॉडल टाउन थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने अपनी शिकायत में बताया कि 18 जून 2025 को अनैतिक देह व्यापार का एक मामला थाने में दर्ज हुआ था, जिसमें पटौदी के कोणी दौलताबाद निवासी जितेंद्र उर्फ इशु आरोपी है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए बुधवार सुबह वह सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार और सिपाही सतीश के साथ इशु के घर पहुंचीं।

घर पर उन्हें इशु की मां रति देवी, भाई लालवीर उर्फ मोनू और मोनू की पत्नी पवित्रा मिले। जब एसएचओ सीमा कुमारी ने आरोपी जितेंद्र के बारे में पूछताछ शुरू की, तो तीनों ने मिलकर उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी। एसएचओ के मना करने के बावजूद उन्होंने उनकी वर्दी फाड़ दी। जब अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।
आरोपी लालवीर उर्फ मोनू ने शराब पी रखी थी और वह घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने तुरंत पटौदी थाने को इस घटना की सूचना दी। पटौदी थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।










