Crime News : गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ा सीमा पार चोर गिरोह, नेपाल में चोरी का सामान बेचने का खुलासा
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि ये चोरी किए गए सामान को ठिकाने लगाने के लिए एक निश्चित रूट का इस्तेमाल करते थे। ये ज्वेलरी और नकदी को बस के माध्यम से लखनऊ होते हुए नेपाल बॉर्डर ले जाते थे, जहाँ सामान बेचकर वापस लौट आते थे

Crime News : गुरुग्राम पुलिस त्योहारों के समय बंद मकानों में घुसकर चोरी करने वाले एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। अपराध शाखा सेक्टर-17 की टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो न सिर्फ भारत के कई राज्यों में, बल्कि पड़ोसी देश नेपाल तक में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 02 डायमंड जड़ित सोने की अंगूठी, चोरी में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल और एक पेचकस बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिल कुमार (34) निवासी लखनऊ (यूपी) और सूरज (31) निवासी औरैया (यूपी) के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि ये दोनों नशे के आदी हैं और अपनी लत पूरी करने के लिए चोरी करते थे।
आरोपियों ने खुलासा किया कि उनकी चोरी करने की तरकीब अनोखी थी। वे विशेष रूप से दीवाली या अन्य बड़े त्योहारों के दौरान सक्रिय होते थे, जब लोग अपने घरों को बंद करके पैतृक स्थानों पर जाते हैं। रैकी के दौरान वे ऐसे मकानों को चुनते थे, जिनमें दो-तीन दिन से लाइट नहीं जली हो या बाहर ताला लगा हो। मौका पाकर ये सेंधमारी करते थे और नगदी तथा ज्वेलरी चुराते थे।
गुरुग्राम पुलिस को पूछताछ में पता चला कि ये चोरी किए गए सामान को ठिकाने लगाने के लिए एक निश्चित रूट का इस्तेमाल करते थे। ये ज्वेलरी और नकदी को बस के माध्यम से लखनऊ होते हुए नेपाल बॉर्डर ले जाते थे, जहाँ सामान बेचकर वापस लौट आते थे और अगली वारदात की योजना बनाते थे। आरोपी अनिल कुमार का आपराधिक इतिहास और भी गंभीर है; उस पर अकेले यूपी में घर में घुसकर चोरी के 15 अभियोग दर्ज हैं, और वह नेपाल में भी आधा दर्जन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है।
इनकी गिरफ्तारी से गुरुग्राम के सेक्टर-10A में 22 अक्टूबर 2025 को हुई चोरी सहित सेक्टर-9A में भी एक अन्य चोरी का मामला सुलझा लिया गया है।
छह दिन के पुलिस रिमांड पर रहने के बाद, दोनों आरोपियों को आज दिनांक 06.11.2025 को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।












