Sohna Crime News : कूड़े के ढेर में मिला मासूम का शव, आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स से मांगी रिपोर्ट
कॉलोनी में कार्यरत आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से हाल ही में हुए प्रसव का डेटा मांगा जा रहा है। आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि फेंकने वाले की पहचान हो सके।

Sohna Crime News : हरियाणा के सोहना स्थित वार्ड नंबर 13 में शनिवार की सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई। यहाँ आबादी क्षेत्र के पास कूड़े के ढेर में एक नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, सुबह जब लोग वहां से गुजर रहे थे, तो उनकी नजर कूड़े के ढेर पर पड़े एक नवजात लड़के के शव पर पड़ी। कड़ाके की ठंड के कारण मासूम का पूरा शरीर नीला पड़ चुका था। देखते ही देखते यह खबर पहाड़ और पीर कॉलोनी में आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
वार्ड 13 के पार्षद प्रतिनिधि टेकचंद ने मामले की जानकारी तुरंत शहर थाना पुलिस को दी। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात कलयुगी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान के लिए पुलिस ने एक विशेष योजना तैयार की है। कॉलोनी में कार्यरत आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से हाल ही में हुए प्रसव का डेटा मांगा जा रहा है। आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि फेंकने वाले की पहचान हो सके। स्थानीय अस्पतालों और क्लीनिकों में हाल ही में पैदा हुए बच्चों के रिकॉर्ड की भी जांच की जाएगी।
यह एक जघन्य अपराध है। हमने अज्ञात आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रविन्द्र सिंह थाना प्रभारी











