Couple Death : गुरुग्राम रेलवे ट्रैक पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन के आगे आए पति-पत्नी, दोनों की मौत

Couple Death : हरियाणा के गुरुग्राम जिले में गढ़ी हरसरू रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। देर शाम रेलवे ट्रैक के किनारे बैठे एक दंपती की तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, दोनों ट्रैक के किनारे बैठे थे । तभी दिल्ली की ओर से आ रही स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस (12249) को देखकर अचानक पति ट्रैक की ओर आ गया । पत्नी पीछे-पीछे चिल्लाती हुई उसके पीछे आई । इसी दौरान करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजर रही ट्रेन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में पुरुष को ट्रेन करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे उसका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। महिला ट्रेन की टक्कर से वहीं गिर गई और उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।
लोको पायलट ने दी सूचना
ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत हादसे की जानकारी स्टेशन मास्टर और जीआरपी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्च्युरी भेज दिया गया। रात होने के कारण आसपास के लोगों से पहचान नहीं हो सकी।

पहचान के लिए अहम सुराग
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान के लिए कुछ महत्वपूर्ण संकेत मिले हैं—
पुरुष के दाएं हाथ पर अंग्रेजी में ‘S’ का टैटू
महिला के हाथ पर ‘B’ अक्षर का टैटू
महिला के बाएं हाथ पर राजस्थानी आर्ट का टैटू और कमर पर बड़ा तिल
पुरुष की उम्र लगभग 45 वर्ष और महिला की करीब 40 वर्ष बताई जा रही है
पुलिस का अनुमान है कि दोनों पति-पत्नी हो सकते हैं, हालांकि अभी तक उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

तीन बिंदुओं में लोको पायलट का बयान
दोनों ट्रैक किनारे बैठे थे: ट्रेन आते ही पहले पुरुष पटरियों की ओर बढ़ा, उसके पीछे महिला भी आ गई।
महिला दिखाई नहीं दी: अंधेरा और हल्का कोहरा होने के कारण महिला इंजन की साइड से टकराई और मौके पर ही गिर गई।
100 मीटर तक घसीटा: पुरुष को ट्रेन करीब 100 मीटर तक घसीटती ले गई, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो रही है।
पुलिस की अपील
भारतीय रेलवे और जीआरपी ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इन संकेतों के आधार पर मृतकों की पहचान के बारे में जानकारी हो, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या जीआरपी से संपर्क करें।












