Gurugram News Network

कोरोना वायरसदिल्ली एनसीआरशहरहरियाणा

हरियाणा में कोरोना पाबंदियों को पूरी तरह से हटाया गया, आदेश जारी

Gurugram News Network- महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत हरियाणा में लगाई गई पाबंदियों को बुधवार को हटा लिया गया है। आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत गठित हरियाणा राज्य कार्यकारी कमेटी के चेयरमैन एवं मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बुधवार शाम को यह आदेश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पाबंदी भले ही हटाई जा रही है, लेकिन लोगों को कोविड बचाव नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

 

 

दरअसल, कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए शहर में अनेक गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई थी। इस दौरान दुकानों, शाॅपिंग माॅल आदि के खुलने व बंद होने का समय निर्धारित करते हुए लोगों को घर पर रहने की सलाह दी गई थी। इसके अलावा स्कूल व काॅलेजों को बंद कर ऑनलाइन क्लास लगाने व ऑफिस में भी कर्मचारियों की क्षमता कम करते हुए ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को घर से ही कार्य करने के निर्देश दिए गए थे।

 

अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है। प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के मामले बेहद कम हो गए हैं। संक्रमण से अधिक रिकवरी रेट है। ऐसे में दुकानों, माॅल आदि पर लगाई गई पाबंदी हो हटा दिया गया है। स्कूल-कॉलेज में छात्रों को बुलवाना शुरू कर दिया गया है। चेयरमैन ने जिला उपायुक्त को निर्देश दिए हैं कि वह सुनिश्चित करें कि इस पाबंदी को हटाए जाने के बाद भी लोग कोविड बचाव नियमों का पालन करें ताकि इस महामारी को रोका जा सके।

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker