Gurugram News Network-भीषण गर्मी को देखते हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने सरकारी और निजी स्कूलों में समय का बदलाव करने के साथ-साथ 30 दिनों तक स्कूलों में छुट्टी करने के निर्देश जारी किए गए।स्कूल सुबह आठ की बजाय सात बजे से शुरू होंगे। इसके अलावा निदेशालय ने एक जून से ग्रीष्मकालीन अवकाश की भी घोषणा कर दी है। इसके बारे में निदेशालय की ओर से सभी विद्यालय प्रमुखों को पत्र भी जारी किया गया है।
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44.06 डिग्री पहुंच गया था, जबकि आने वाले दिनों में और भी अधिक होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में बच्चों के बीमारी की आशंका रहती है। शनिवार से एकल शिफ्ट वाले विद्यालय सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक चलेंगे, जबकि दोहरी शिफ्ट में चलने वाले विद्यालयों की पहली पाली सात से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली 11.45 से शाम 4:15 तक चलेगी। यह आदेश 31 मई तक लागू रहेंगे। एक से 30 जून तक ग्रीष्म अवकाश रहेगा।
एक जुलाई से स्कूल खुलेंगे। वहीं राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने विद्यालय शिक्षा निदेशालय से मांग की है कि दूसरी पाली में पढ़ने वाले बच्चों को पहली पाली में किया जाए। प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे काफी छोटे होते है। ऐसे में इन बच्चों को 11.45 से शाम 4:15 तक विद्यालय में रहना उनके लिए परेशानी हो सकती है।