Gurugram News Network-सेक्टर-65 में सुबह एक बार फिर अवैध रूप से बसाई गई झुग्गियों में शनिवार को फिर से आग लग गई। आग लगने से 70 झुग्गियां जलकर राख हो गई।आग की घटना के बाद कई परिवार बेसहारा हो गए।आग सेक्टर-65 में वर्ल्ड मार्क माल में पास लगी थी।आग बुझाने के लिए जिले के कई दमकल केंद्र से 12 गाड़ियों को भेजा गया। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना लगभग दस बजे सेक्टर-29 दमकल केंद्र को मिली थी।
इसके बाद सेक्टर-29, भीमनगर सहित अन्य दमकल केंद्रों से आग बुझाने के लिए 12 गाड़ियां रवाना की गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। किसी एक झुग्गी में खाना बनाते समय आग लगने से हादसा होने का अंदेशा है। आग बुझाने के दौरान दमकल अधिकारी के हाथ भी हल्का जल गया। इस संबंध में पुलिस ने तीन झुग्गी मालिकों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।
आगजनी के दौरान वहां पर लगभग 200 से ज्यादा झुग्गियां बनी हुई थी। आग लगने से लगभग 70 झुग्गियां जल गई और बाकी को बचा लिया गया। आग लगने के समय ज्यादा झुग्गियां खाली थी। आग लगने के बाद पास की एक सोसाइटी के प्रबंधन की ओर से भी आग को बुझाने का प्रयास किया गया। आग से झुग्गियों में रखे कई एलपीजी सिलेंडर भी फटे, जिसके धमाके दूर तक सुनाई दिए। मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस टीम भी पहुंच गई।
झुग्गियों के अंदर बच्चे व महिलाएं भी थी। पुलिस टीम ने लोगों को झुग्गियों से निकाला। आग लगने वाली झुग्गियां रामगढ, गुरुग्राम निवासी ओमबीर, श्यामबीर व जिला नादिया, पश्चिम बंगाल निवासी सागर और हामिद द्वारा बनाई गई थी। झुग्गी 1500 से तीन हजार रुपये तक किराया लेते हैं।