Black out: पंजाब में आज से पूर्णतया: Blackout , सख्त आदेश जारी

Black out: भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ शुरू की गई जंग के तहत किए गए ऑपरेशन सिंदूर के चलते पैदा हुए स्थिति के कारण गुरदासपुर जिले में अब रोज रात को ब्लैकआउट करने के आदेश जारी किए गए हैं। Black out
इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर संवेदनशील माहौल के कारण भारत सरकार और पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार अगले आदेशों तक गुरदासपुर जिले में रात 9 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट रहेगा।Black out
उन्होंने बताया कि यह आदेश केंद्रीय जेल गुरदासपुर व अस्पतालों में लागू नहीं होंगे, लेकिन विभाग केंद्रीय जेल गुरदासपुर व अस्पतालों की खिड़ Black out













