CLUB में पार्टी करने के लिए चोरी के धंधे में उतरे कॉलेज छात्र : चार छात्रों का गैंग गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 के इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम ने 5 दिसंबर 2025 को इस गैंग का भंडाफोड़ किया। यह गैंग रात के समय गुरुग्राम के सेक्टरों और होटलों के बाहर खड़ी गाड़ियों के टायरों को निशाना बनाता था।

CLUB : मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में पिछले तीन महीनों से सक्रिय एक हाई-प्रोफाइल टायर चोर गैंग का क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 ने पर्दाफाश किया है। इस गैंग में शामिल चारों आरोपी अलग-अलग कॉलेजों के छात्र हैं, जिन्होंने क्लबों में पार्टी करने के शौक और घर से जेबखर्च न मिलने के कारण चोरी शुरू की थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 14 टायर चोरी की वारदातों का खुलासा किया है।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 के इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम ने 5 दिसंबर 2025 को इस गैंग का भंडाफोड़ किया। यह गैंग रात के समय गुरुग्राम के सेक्टरों और होटलों के बाहर खड़ी गाड़ियों के टायरों को निशाना बनाता था।

तरीका: आरोपी रात में नीले रंग की फरोंक्स (Fronx) गाड़ी में आते थे। वे टारगेट की गई गाड़ी के पास अपनी कार खड़ी करते थे और साथ लाए जैक तथा औजारों की मदद से गाड़ी के टायर रीम सहित चोरी कर लेते थे।
छोड़ने का तरीका: चोरी करने के बाद वे गाड़ी को ईंटों पर खड़ी कर देते थे और चोरी किए गए टायरों को अपनी फरोंक्स कार में रखकर ले जाते थे।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि चारों आरोपी बचपन के दोस्त हैं और एक ही स्कूल (अतुल मेमोरियल स्कूल) में पढ़ते थे। चारों को पार्टी करने और क्लब जाने का खासा शौक है, जिसके लिए उन्हें भारी-भरकम खर्च की जरूरत होती थी।
आरोपियों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से घर से जेबखर्च मिलना बंद हो गया था, जिसके चलते इन्होंने अपने शौक पूरे करने के लिए रात में सेक्टर 29 के क्लबों में घूमने के बाद गाड़ियों के टायर चोरी करना शुरू कर दिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की शैक्षिक पृष्ठभूमि इस प्रकार है:
अर्जुन: (फरोंक्स कार का मालिक) बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी से बीए (एलएलबी) का छात्र।
ऋषिकेश: सीए (CA) कोर्स का छात्र।
पीयूष राणा: गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से बी.कॉम का छात्र।
तुषार कुमार: डी एस डी कॉलेज, गुरुग्राम से बी.कॉम का छात्र।
पुलिस द्वारा गहन पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम में की गई 14 टायर चोरी की वारदातों को कबूल किया है। आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश कर टायरों की बरामदगी और विस्तृत पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।











