Gurugram News Network – सीएम फ्लाइंग की टीम इन दिनों अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर जमाए हुए हैं। अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए टीम ने शनिवार रात को शहर में अवैध रूप से चल रहे अहातों पर रेड की है। टीम ने तीन अहाता संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसमें से एक अहाता ऐसा है जिस पर एक महीने में दूसरी बार कार्रवाई हुई है।
टीम ने सूचना के आधार पर शनिवार रात को सेक्टर-65, सेक्टर-70ए व फर्रूखनगर में तीन टीमें बनाकर रेड की। टीम ने सेक्टर-65 में अवैध रूप से चल रहे अहाते पर रेड कर इसके संचालक को काबू किया। वहीं, टीम ने सेक्टर-70ए के पास अवैध रूप से चल रहे द लव स्टोरी कैफे पर दूसरी बार रेड की है। इस अहाते पर टीम ने करीब एक महीने पहले भी रेड कर केस दर्ज कराया था, लेकिन संचालक ने इसे दोबारा शुरू कर दिया और इस बार भी इसके संचालन के लिए कोई विभागीय अनुमति नहीं ली। इसके अलावा टीम ने फर्रूखनगर रोड पर चल रहे रुद्र प्रताप होटल पर रेड की है। इन तीनों ही स्थानों पर लोगों को अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी।
टीम ने सेक्टर-65 से अहाता संचालक संदीप मलिक, द लव स्टोरी के संचालक जगदीप व रुद्र प्रताप के संचालक हीरा लाल को काबू कर उनके खिलाफ संबंधित थानों में केस दर्ज कराया है। यह भी जांच की जा रही है कि आखिर यह अहाते किसके संरक्षण में चलाए जा रहे थे।