Gurugram News Network – सिविल लाइन थाना एरिया के महाराणा प्रताप चौक पर गाड़ी ठोकने के बाद ड्राइवर को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ित की गाड़ी को भी तोड़ दिया। वारदात के वक्त पीड़ित के भाई दूसरी गाड़ी में सवार थे और जब तक वह पीड़ित की मदद के लिए आते तब तक आरोपियों ने उन पर भी हमला कर उनकी भी गाड़ी को तोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में लक्षित कटािरया ने बताया कि वह अपने भाई वंश कटारिया के साथ एक कार में सवार थे जबकि उनका दूसरा भाई यश कटारिया दूसरी कार आई-20 कार से सवार होकर जा रहे थे। जब वह महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचे और ट्रैफिक सिगनल पर रुके तो एक स्कॉर्पियो ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो से करीब आधा दर्जन युवक उतरे और उनके भाई यश कटारिया के साथ मारपीट करने लगे।
आरोप है कि आरोपियों ने यश के साथ डंडों से मारपीट की और वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस वारदात को अंजाम सौरभ राणा, तूषार राणा, हिमांशू राणा, आदित्य व अन्य लोगों ने अंजाम दिया है। अभी वह अपनी गाड़ी से उतरकर यश की मदद करने के लिए पहुंचते कि आरोपियों ने उन पर हमला कर गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।