Haryana NewsCountry NewsDelhi NCR NewsGurugram News

Noida Airport से जुड़ेंगे हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी के शहर, अब इन रूटों पर मिलेगी बस सेवा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को यूपी ही नहीं बल्कि हरियाणा और उत्तराखंड के भी प्रमुख शहरों से जोड़ा जा रहा है

Noida airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को यूपी ही नहीं बल्कि हरियाणा और उत्तराखंड के भी प्रमुख शहरों से जोड़ा जा रहा है। इस कदम से देश-विदेश के लोगों को बेहतर परिवहन कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) ने बस सेवाओं के लिए हरियाणा और उत्तराखंड और हरियाणा परिवहन निगम के साथ अनुबंध किया है। अनुबंध के लिए अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से बातचीत चल रही है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों से परिवहन कनेक्टिविटी के लिए बसों के आवागमन के लिए जल्द ही अनुबंध हो सकता है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल से थोड़ी दूरी पर बस स्टॉप का निर्माण किया जाएगा। यहां से उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिमी यूपी समेत अन्य जगहों के लिए बसें मिल सकेंगी। इसके लिए यात्रियों को दिल्ली, नोएडा नहीं जाना पड़ेगा। उत्तराखंड के देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और हल्द्वानी जैसी जगहों के लिए बसें मिलेंगी।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम से काफी नजदीक है। इन शहरों तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, फरीदाबाद-पलवल केएमपी एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए 25 मिनट से एक घंटे में पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र, चंडीगढ़, हिसार, नारनौल, पानीपत, अंबाला जैसे शहरों तक भी कुछ घंटों में पहुंचा जा सकता है।

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!