Child Murder : गुरुग्राम में दिल दहला देने वाली वारदात, Expressway के नज़दीक मासूम बच्चे का कटा हुए सिर और पैर मिले

Child Murder : गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक बच्चे के शरीर के अलग अलग टुकड़े कटे हुए मिले हैं । हालांकि अभी तक बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है । घटना बुधवार शाम की है जब इसकी सूचना गुरुग्राम पुलिस को लगी ।
दरअसल गुरुग्राम के बिलासपुर थाना इलाके में एक बच्चे के शरीर के कई अंग अलग अलग हिस्सों में मिले । किसी ने बच्चे की बड़े ही निर्मम तरीके से हत्या कर उसे अंगों को सुनसान इलाके में KMP Expressway के पास ग्रीन बेल्ट में फेंक दिया । बिलासपुर थाने की पुलिस टीम को गांव उदयपुरी के पास से झाड़ियों में ये अंग मिले हैं ।
गुरुग्राम पुलिस को इलाके से बच्चे का सिर और उसकी एक टांग का हिस्सा कटा हुआ मिला है । देखने में ये अंग लगभग पांच दिन पुराने लग रहे हैं जो कि डिकंपोज़ हो चुके हैं । पुलिस को जानकारी मिली थी कि केएमपी एक्सप्रेसवे के पास लोगों की भीड़ इक्कट्ठी है और यहां पर किसी का शव मिला है जिस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ।
मौके पर पहुंच कर पुलिस ने देखा कि एक लगभग 7-8 साल के बच्चे के शरीर के टुकड़े पड़े हुए हैं । जहां पर पुलिस को बच्चे का सिर मिला उससे करीब 30 मीटर की दूरी पर बच्चे का एक पैर का हिस्सा बरामद हुआ है । अभी तक बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है । सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस के आला अधिकारी, सीन ऑफ क्राइम टीम, एफएसएल की टीम मौके पहुंची और मौके से सुबूत जुटाए ।
पुलिस ने बच्चे के शरीर के अंगो को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और बच्चे की पहचान करने में जुट गई है ताकि पता चल पाए कि आखिरकार एक मासूम बच्चे को इतनी बेहरमी से किसने मौत के घाट उतारा ।












