CET Exam: हरियाणा CET परीक्षा की तारीख तय, ग्रुप C-D में 31 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

CET Exam: हरियायणा में CET परीक्षा का इतंजार कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। अब कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट (CET) की तारीख लगभग फाइनल हो चुकी है। हरियाणा सीएम ऑफिस और HSSC की परीक्षा को लेकर कई दौर की मीटिंगों में CET मई महीने के लास्ट में कराना तय हुआ है।CET Exam
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC)28 या 30 मई को ये परीक्षा कराएगा। इसका कारण ये भी है कि मई के लास्ट तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। ग्रुप C और D के लिए करीब 41 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा परीक्षा में नकल रोकने के लिए सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करने जा रही है। हर सेंटर पर सीसीटीव कैमरे से निगरानी रखी जाएगी।CET Exam
ग्रुप-D में 17 लाख आवेदन आने की उम्मीद
हरियाणा में यह पहली बार होगा कि ग्रुप सी और डी के लिए होने वाले CET में लगभग 40 लाख से ज्यादा युवा आवेदन कर रहे हैं। HSSC के सूत्रों के अनुसार ग्रुप डी में करीब 17 लाख युवा शामिल होंगे और ग्रुप C में लगभग 14 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
इससे पहले हरियाणा में 5 नवंबर 20222 को CET परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में लगभग साढ़े 11 लाख अभ्यर्थियों ने CET के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 8 लाख युवाओं ने परीक्षा दी।CET Exam

2 मई से वन टाइम रजिस्ट्रेशन की उम्मीद
HSSC की तरफ से परीक्षा कराने के लिए मसौदा तैयार कर लिया है। इसके अनुसार 2 मई से वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू होने की संभावना है। उससे पहले पोर्टल तैयार किया जा रहा है, ताकि युवाओं को रजिस्ट्रेशन करते समय कोई परेशानी न आए।CET Exam











