CET Exam: CET परीक्षा का पहले दिन 66 हजार ने दी परीक्षा, गुरुग्राम पुलिस और प्रशासन ने निभाई मददगार की भूमिका
गुरुग्राम से फरीदाबाद जाने वाले और अन्य जिलों से गुरुग्राम पहुंचे परीक्षार्थी सरकार की निःशुल्क परिवहन सुविधा से काफी उत्साहित थे। सरकार ने परीक्षार्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक मुफ्त बस सेवा उपलब्ध कराई।

CET Exam: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी पदों के लिए आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का पहला दिन गुरुग्राम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। हरियाणा सरकार द्वारा परीक्षार्थियों को दी गई सुविधाओं से छात्र और अभिभावक बेहद खुश नज़र आए। उपायुक्त (डीसी) अजय कुमार और पुलिस कमिश्नर (सीपी) विकास अरोड़ा सहित सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी दिन भर सक्रिय रहे और व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। पहले दिन 66 हजार ने दी परीक्षा।
गुरुग्राम से फरीदाबाद जाने वाले और अन्य जिलों से गुरुग्राम पहुंचे परीक्षार्थी सरकार की निःशुल्क परिवहन सुविधा से काफी उत्साहित थे। सरकार ने परीक्षार्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक मुफ्त बस सेवा उपलब्ध कराई। इतना ही नहीं, यदि कोई परीक्षार्थी गलती से कहीं और पहुंच गया, तो जिला प्रशासन ने सरकारी और निजी वाहनों की मदद से उन्हें उनके निर्धारित केंद्रों तक पहुंचाया। हरियाणा पुलिस के राइडर भी इस कार्य में पूरी तरह खरे उतरे, जो दिन भर शटल बस सेवा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाते दिखे। जिला के दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए तो घर से पिक एंड ड्रॉप और परीक्षा केंद्र में व्हील चेयर जैसी विशेष सुविधाएं भी मुहैया कराई गईं।


डीसी अजय कुमार और सीपी विकास अरोड़ा शनिवार को दिन भर सक्रिय रहे। उन्होंने पिकअप पॉइंट्स से लेकर सभी परीक्षा केंद्रों तक का लगातार जायजा लिया। जिले के सभी डीसीपी, एसडीएम, संयुक्त आयुक्त, एसीपी, तहसीलदार और थाना प्रभारी भी फील्ड में मुस्तैद रहे, जिसके परिणामस्वरूप हजारों की संख्या में गुरुग्राम पहुंचे परीक्षार्थी और उनके अभिभावक प्रसन्न नज़र आए। डीसी अजय कुमार ने राजीव चौक, ताऊ देवी लाल स्टेडियम और मानेसर में आईएमटी चौक पर बने शटल सेवा केंद्रों का विशेष रूप से निरीक्षण किया।


परीक्षा से जुड़ी सामग्री के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर 14 में एक स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है। स्ट्रॉन्ग रूम से लेकर जिले के सभी 145 परीक्षा केंद्रों तक सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। 64 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे, जिनकी उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ कड़ी सुरक्षा में परीक्षा सामग्री केंद्रों तक पहुंचाई गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई और जैमर भी लगाए गए थे।

हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने बताया कि गुरुग्राम के करीब 7800 परीक्षार्थियों के लिए 6 स्थानों से फरीदाबाद के लिए शनिवार और रविवार को निःशुल्क बस सेवा दी गई है। इसके अलावा, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी और नूंह से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए पांच स्थानों – आईएमटी चौक मानेसर, एसजीटी यूनिवर्सिटी बुढेड़ा, ताऊ देवी लाल स्टेडियम, राजीव चौक पार्किंग और सेक्टर 29 स्थित लेजर वैली से शटल बस सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। इन केंद्रों पर जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।
परीक्षार्थियों की मदद के लिए गुरुग्राम बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, इफको चौक और राजीव चौक पर हेल्प डेस्क बनाए गए थे। लघु सचिवालय में स्थापित कंट्रोल रूम (हेल्पलाइन नंबर 0124-2972349, 2972351, 2973347, 2973348 और 2974350) ने भी 700 से अधिक परीक्षार्थियों को जानकारी और समस्याओं के समाधान में मदद की। यह कंट्रोल रूम 27 जुलाई की रात 10 बजे तक सक्रिय रहेगा।










