DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों हो जाओ खुश, इस महीने महंगाई भत्ते में होने जा रही इतने फीसदी बढ़ोतरी, जानिए डिटेल में

7th Pay Commission: AICPI-IW के आंकड़ों के अनुसार, इस बार सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 3 से 4 फीसदी DA और DR में बढ़ोतरी का तोहफा मिल सकता है, जो 1 जुलाई से प्रभावी माना जाएगा. इस बढ़ोतरी का ऐलान सितंबर या अक्‍टूबर में हो सकता है, क्‍योंकि अक्‍सर इसी महीने में जुलाई से बढ़े हुए डीए और डीआर का ऐलान होता है. महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) के आधार पर की जाती है.

DA Hike: AICPI-IW के आंकड़ों के अनुसार, इस बार सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 3 से 4 फीसदी DA और DR में बढ़ोतरी का तोहफा मिल सकता है, जो 1 जुलाई से प्रभावी माना जाएगा. इस बढ़ोतरी का ऐलान सितंबर या अक्‍टूबर में हो सकता है, क्‍योंकि अक्‍सर इसी महीने में जुलाई से बढ़े हुए डीए और डीआर का ऐलान होता है. महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) के आधार पर की जाती है. DA Hike

मार्च 2025 में यह इंडेक्‍स 143 था और मई तक 144 पर पहुंच चुका है. अगर ऐसी ही स्थिति जारी रहती है, तो 3% की बढ़ोतरी की संभावना होगी. सातवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद से महंगाई भत्ते की दरों में लगातार ग्रोथ हुई है. साल 2016 में, महंगाई भत्ता 0% था और जनवरी 2025 तक यह 55% तक पहुंच गया था. जुलाई में संभावित 3% ग्रोथ के साथ यह आंकड़ा 58% तक पहुंच सकता है. DA Hike

जनवरी 2026 में अगली समीक्षा के बाद अगर 2% का भी इजाफा होता है तो महंगाई भत्ता 60 फीसदी हो जाएगा. 8वां वेतन आयोग जनवरी 2026 से लागू हो सकता है. जिसके बाद संभवत: 60 फीसदी तक महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी में शामिल हो सकता है. वेतन आयोग के दौरान यह एक स्‍टैंडर्ड प्रोसेस है, जहां सैलरी स्‍ट्रक्‍चर को संशोधित किया जाता है और महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन 0 से शुरू होता है. DA Hike

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का अंतिम फैसला कैबिनेट की मंजूरी के बाद केंद्र सरकार द्वारा लिया जाएगा. कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को आधिकारिक घोषणा के लिए कुछ महीने और इंतजार करना होगा. सितंबर या अक्‍टूबर में इस बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है, जिसके बाद अगले महीने की सैलरी के साथ ही बढ़े हुए DA का पैसा, जुलाई महीने से जोड़कर भेजा जाएगा. 7th Pay Commission

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!