Canal Water : मानेसर निगम का ये पहला गांव जहां पहुंची नहरी पानी की सप्लाई, सीधे 2000 की आबादी को फायदा
यह योजना मानेसर नगर निगम और जीएमडीए (GMDA) के सहयोग से पूरी हुई है, जिस पर करीब 5 करोड़ रुपये की लागत आई है ।

Canal Water : गुरुग्राम जिले के मानेसर नगर निगम क्षेत्र के गांवों में अब नहरी पानी की सप्लाई शुरू हो गई है । बामड़ौली गांव निगम का पहला ऐसा गांव बन गया है जहां लोगों के घरों तक नहरी पानी पहुंच रहा है । इस पहल से गांव की लगभग 2,000 की आबादी को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा ।
यह योजना मानेसर नगर निगम और जीएमडीए (GMDA) के सहयोग से पूरी हुई है, जिस पर करीब 5 करोड़ रुपये की लागत आई है । इस प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम ने बामड़ौली गांव में 300 किलोलीटर की क्षमता वाला एक अंडरग्राउंड टैंक और बूस्टिंग स्टेशन बनाया है, जिस पर लगभग 2.5 करोड़ रुपये खर्च हुए । इसके अलावा, द्वारका एक्सप्रेस-वे पर स्थित ऐलान मॉल से गांव तक लगभग 1.5 किलोमीटर लंबी पानी की पाइपलाइन भी बिछाई गई है, जिस पर भी 2.5 करोड़ रुपये का खर्च आया है ।

मानेसर नगर निगम कमिश्नर आयुष सिन्हा ने बताया कि अभी तक गांवों में पीने के पानी की सप्लाई ट्यूबवेल से होती थी, जिससे गर्मियों में अक्सर पानी की कमी हो जाती थी । उन्होंने कहा कि नगर निगम ने सभी गांवों में पानी की पाइपलाइन बिछा दी है और जल्द ही बामड़ौली की तरह अन्य गांवों में भी नहरी पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी ।
इस उपलब्धि पर गांव के निवासियों ने खुशी जाहिर की है । ग्रामीण रविंद्र यादव ने कहा कि यह हमारे गांव के लिए सौभाग्य की बात है कि पूरे निगम क्षेत्र में नहरी पानी की सप्लाई सबसे पहले हमारे गांव में शुरू हुई है । इसके लिए हम नगर निगम के अधिकारियों का धन्यवाद करते हैं । एक अन्य ग्रामीण, प्रवीन यादव ने बताया कि पहले ट्यूबवेल के पानी से गर्मियों में किल्लत होती थी । अब गांव में ही बूस्टिंग स्टेशन बन जाने से पानी की कमी नहीं होगी।










