Cab Driver बना लुटेरा: गुरुग्राम में कबाड़ी से 2 लाख लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, कार भी मिली
मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच सेक्टर-10 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अशोक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह गुरुग्राम में ओला उबर ड्राइवर के रूप में काम करता है।

Cab Driver : गुरुग्राम पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से एक कबाड़ी से मारपीट कर ₹2 लाख की लूट करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अशोक (26 वर्ष), निवासी दतौली, सोनीपत, के रूप में हुई है, जिसे अपराध शाखा (CIA) सेक्टर-10 की टीम ने 8 दिसंबर 2025 को काबू किया।
यह वारदात 4 दिसंबर की सुबह करीब 7:30 बजे हुई थी। दिल्ली में कबाड़ी का काम करने वाले पीड़ित ने 5 दिसंबर को राजेंद्रा पार्क थाना में लिखित शिकायत दी कि जब वह दिल्ली से मानेसर जा रहा था, तब दौलताबाद फ्लाईओवर के पास एक अज्ञात कार ने उसका रास्ता रोक लिया। कार से उतरे दो लड़कों ने उसके साथ मारपीट की और उससे ₹2 लाख की नकदी लूट ली। इसके आधार पर राजेंद्रा पार्क थाना में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच सेक्टर-10 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अशोक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह गुरुग्राम में ओला उबर ड्राइवर के रूप में काम करता है।
उसने बताया कि उसने अपने साथी सोनू उर्फ सुल्तान के कहने पर अपनी कार का इस्तेमाल करके इस लूट को अंजाम दिया था। इस काम के लिए उसे ₹10 हजार एडवांस में मिले थे। अशोक ने यह भी खुलासा किया कि लूट की पूरी योजना सोनू उर्फ सुल्तान किसी अन्य व्यक्ति के इशारे पर बना रहा था, और लूटी गई राशि तीनों आरोपियों के बीच बाँटी जानी थी।
पुलिस ने आरोपी अशोक के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई कार भी बरामद कर ली है।
गिरफ्तार आरोपी अशोक को मंगलवार, 9 दिसंबर 2025 को माननीय अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे 4 दिन की पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान, पुलिस टीम फरार चल रहे आरोपी सोनू उर्फ सुल्तान और साजिश में शामिल तीसरे आरोपी के बारे में पूछताछ करेगी ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके। मामले की गहनता से जांच जारी है।











