Bus Pass : लाइन में लगने की जरूरत नहीं, ऐप से बनेगा डिजिटल पास, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
गुरुग्राम में सिटी बसों के लिए केवल मैनुअल (कागजी) पास ही बनाए जाते थे, जिसके लिए यात्रियों को डिपो कार्यालय जाकर घंटों इंतजार करना पड़ता था। नई सेवा के तहत, यात्री अपने मोबाइल फोन से ही रूट का चयन कर भुगतान कर सकेंगे। प्रवक्ता

Bus Pass : साइबर सिटी के सार्वजनिक परिवहन में सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) ने अपनी डिजिटल सेवाओं का विस्तार करते हुए गुरुगमन ऐप (Gurugaman App) पर ऑनलाइन मासिक बस पास बनाने की सुविधा शुरू कर दी है। अब यात्रियों को पास बनवाने के लिए सेक्टर-10 स्थित बस डिपो के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
अभी तक गुरुग्राम में सिटी बसों के लिए केवल मैनुअल (कागजी) पास ही बनाए जाते थे, जिसके लिए यात्रियों को डिपो कार्यालय जाकर घंटों इंतजार करना पड़ता था। नई सेवा के तहत, यात्री अपने मोबाइल फोन से ही रूट का चयन कर भुगतान कर सकेंगे।
प्रवक्ता नेहा शर्मा के अनुसार रुगमन ऐप पर ऑनलाइन मासिक बस पास का विकल्प लाइव कर दिया गया है। यात्री किसी भी रूट के लिए आवेदन कर सकते हैं और भुगतान के बाद पास को डिजिटल रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन :
सबसे पहले प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ‘Gurugaman’ ऐप डाउनलोड करें।

ऐप के मेन्यू में जाकर ‘Ticket’ या ‘Bus Pass’ विकल्प पर क्लिक करें।
अपना पसंदीदा रूट नंबर और यात्रा का प्रस्थान व गंतव्य स्थान चुनें।

मासिक शुल्क का ऑनलाइन (UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड) भुगतान करें।
आवेदन स्वीकृत होते ही पास ऐप पर उपलब्ध हो जाएगा, जिसे कंडक्टर को दिखाया जा सकता है।

जल्द ही इस पास को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) से जोड़ने की योजना है, जिससे एक ही कार्ड से मेट्रो और बस दोनों में सफर हो सकेगा। बसों में तैनात कंडक्टर अब ईटीएम (ETM) मशीन से बस पास के QR कोड को स्कैन कर उसकी वैधता की तुरंत जांच कर सकेंगे। डिजिटल पास के माध्यम से नियमित यात्रियों को कुछ विशेष रूट्स पर 10% तक की अतिरिक्त बचत होने की संभावना है।
गुरुग्राम में प्रतिदिन लगभग 90,000 यात्री सिटी बसों का उपयोग करते हैं। इस डिजिटल पहल से न केवल यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि विभाग में पारदर्शिता भी आएगी।










