टेस्ट मैच में हार के बावजूद बुमराह और रेड्डी को मेलबर्न में सम्मान


ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने जसप्रीत बुमराह और नीतीश रेड्डी को मेलबर्न टेस्ट में भारी हार के बावजूद सम्मानित किया है। नीतीश और बुमराह का नाम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के ऑनर बोर्ड पर है। n मंगलवार को BCCI ने बुमराह और रेड्डी का नाम लिखने का वीडियो जारी किया। 48 सेकंड के इस वीडियो में 21 वर्षीय नीतीश रेड् डी ऑनर अपना नाम देखते और इसकी फोटो खींचते दिखे। सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली इस बोर्ड पर हैं। कपिल देव और अनिल कुंबले बोर्ड की सूची में शामिल हैं। n मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में बुमराह ने कुल 9 विकेट लिए। पहली पारी में नीतीश रेड्डी ने 114 रन की शतकीय पारी खेलकर भारत को फॉलोऑन से बचाया। इस मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 184 रनों की करारी हार मिली। भारतीय टीम इस हार के बाद पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। n मैदान पर अद्भुत प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ऑनर बोर्ड में शामिल किया जाता है, ताकि उनका खेल भविष्य में याद रखा जा सके। मैदान पर शतक लगाने वाले बैटर्स और पारी में पांच या फिर दस विकेट लेने वाले गेंदबाजों को इसमें स्थान मिलता है। n नीतीश रेड् डी MCG के ऑनर बोर्ड में शामिल होने वाले 11वें बल्लेबाज हैं, जबकि बुमराह छठे गेंदबाज हैं। n युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने इस सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला था। उनके करियर का चौथा मुकाबला मेलबर्न टेस्ट था। सीरीज में उन्होंने 49 की औसत से 294 रन बनाए हैं। नीतीश ने अपने करियर का शतक पिता मुताल्या रेड्डी को समर्पित किया। n मेलबर्न में खेले गए चौथे मैच की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 24.4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। उन्हें 2.31 की इकोनॉमी मिली। पहली पारी में बुमराह ने चार विकेट लिए थे। उनके करियर में 44 टेस्ट मैचों में 2.76 की औसत से गेंदबाजी की है और 203 विकेट लिए हैं। 13 बार एक पारी में पांच से अधिक विकेट लिए गए हैं। n ये भी पढ़े :  टीम के प्रदर्शन पर हेड कोच गंभीर का बयान

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!