Bulldozer Action : गुरुग्राम में जमकर गरजा बुलडोज़र, कई गांवो की 15 एकड़ ज़मीन से अवैध निर्माण मिट्टी में मिलाए
ये कार्रवाई सोहना इलाके के अलग अलग गांवो में की गई जहां पर कई एकड़ में बनी बाउंड्री वॉल को गिराया गया तो कहीं पर बने अवैध वेयरहाउस और प्रॉपर्टी डीलरों के ऑफिसों को भी मिट्टी में मिला दिया गया

Bulldozer Action – गुरुग्राम में अवैध निर्माण बनाने वालों के खिलाफ जिला योजनाकार विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है । आए दिन शहर के अलग अलग हिस्सो में बनाए जा रहे अवैध निर्माणों पर बुलडोज़र एक्शन लिया जा रहा है । इसी कड़ी में डीटीपी एन्फोर्समेंट की टीम ने सोहना एरिया में 10 एकड़ से ज्यादा की जमीन में बनाए जा रहे अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया ।



ये कार्रवाई सोहना इलाके के अलग अलग गांवो में की गई जहां पर कई एकड़ में बनी बाउंड्री वॉल को गिराया गया तो कहीं पर बने अवैध वेयरहाउस और प्रॉपर्टी डीलरों के ऑफिसों को भी मिट्टी में मिला दिया गया ।



डीटीपी एन्फोर्समेंट अमित मधोलिया की टीम ने सबसे पहले भोंडसी एरिया में लगभग 10 एकड़ में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी में बुलडोजर चलाया जहां पर 22 डीपीस, चार से ज्यादा बाउंड्री वॉल, एक निर्माणाधीन मकान, अवैध वेयरहाउस और एक प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस गिरा दिया गया ।


उसके बाद ये टीम बहलपा गांव में पहुंची जहां लगभग साढे तीन एकड़ में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी में चार अवैध निर्माणाधीन इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया । सोमवार को डीटीपी का बुलडोजर यहीं नहीं रुका बल्कि इसके बाद तोड़फोड़ दस्ता अलीपुर गांव में जा पहुंचा जहां पर अवैध निर्माणाधीन इमारतों के साथ साथ सड़क नेटवर्क को भी ध्वस्त कर दिया गया ।

डीटीपी एन्फोर्समेंट अमित मधोलिया का कहना है कि जिले में कहीं भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । आम जनता से अधिकारियों ने अपील भी की है कि आम जनता ऐसी कॉलोनियों में निर्माण ना करें जो कि अवैध है अन्यथा उनके निर्माणो को भी ऐसे ही तोड़ दिया जाएगा जिसके जिम्मेवार वो खुद होंगे ।









