Bulldozer Action: हरियाणा के इस जिले में गरजा बुलडोजर, अवैध निर्माण पर तोड़फोड़ की कार्रवाई
Bulldozer Action: हरियाणा के रेवाड़ी जिल में जमकर बुलडोजर गरजा है। रेवाड़ी में जिला नगर योजनाकारविभाग की ओर से मंगलवार को धारूहेड़ा क्षेत्र के गांव खलियावास के पास करीब 3 एकड़ भूमि में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।

Bulldozer Action: हरियाणा के रेवाड़ी जिल में जमकर बुलडोजर गरजा है। रेवाड़ी में जिला नगर योजनाकारविभाग की ओर से मंगलवार को धारूहेड़ा क्षेत्र के गांव खलियावास के पास करीब 3 एकड़ भूमि में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।
DTP मंदीप सिहाग ने बताया कि खलियावास क्षेत्र में करीब 3 एकड़ क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की गई 5 परिकास्ट चारदीवारी पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।
अवैध निर्माण पर तोड़फोड़ की कार्रवाई
बता दें कि पिछले महीने से जिला नगर योजनाकार की ओर से जिले में अवैध रूप से विकसित की जाने वाली कॉलोनियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। विभाग की तरफ से अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
जिला नगर योजनाकार ने जनता से अनुरोध किया है कि नियंत्रित क्षेत्र में भी अवैध निर्माण न करें और प्लाट खरीदने से उनके कार्यालय से उस कॉलोनी की वैधता बारे में सुनिश्चित करें ताकि विभागीय कार्यवाही में नुकसान से बचाव हो सके।

इसके अलावा किसी भी तरह का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति ले। उन्होंने बताया कि अवैध कॉलोनी काटने वाले प्रॉपर्टी डीलर आमजन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं।










