Bulldozer Action : गुरुग्राम में बुधवार को जमकर चला बुलडोज़र, 5 एकड़ में बसाई जा रही अवैध कॉलोनियां ध्वस्त
DTPE अमित मधोलिया ने बताया कि गुरुग्राम में किसी प्रकार का अवैध निर्माण सहन नहीं किया जाएगा । गुरुग्राम में किसी भी प्रकार की कॉलोनी बनाने के लिए आधिकारिक अनुमति लेना आवश्यक है ।

Bulldozer Action : गुरुग्राम में मकर संक्रांति के दिन भी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन लिया । डिस्ट्रिक्ट टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एन्फोर्समेंट विभाग की टीम ने पटौदी एरिया के दो गांवों में लगभग 5 एकड़ में बसाई जा रही नई अवैध कॉलोनी में जमकर तोड़फोड़ की । इस दौरान भारी गुरुग्राम पुलिस बल भी तैनात रहा ताकि तोड़फोड़ में किसी प्रकार की बाधा ना आए ।
DTPE अमित मधोलिया ने बताया कि गुरुग्राम में किसी प्रकार का अवैध निर्माण सहन नहीं किया जाएगा । गुरुग्राम में किसी भी प्रकार की कॉलोनी बनाने के लिए आधिकारिक अनुमति लेना आवश्यक है । बुधवार को पटौदी के दो गांव खोड़ और घीलनवास में लगभग 5 एकड़ जमीन पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की गई ।


खोड़ गांव में चार एकड़ पर चला बुलडोजर
डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि सर्वे के दौरान पता चला कि पटौदी खंड के खोड़ गांव में लगभग 4 एकड़ जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है जिस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को पटौदी पुलिस थाने की पुलिस टीम को साथ लेकर लगभग 4 एकड़ में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को तोड़ा गया ।

अमित मधोलिया ने बताया कि खोड़ गांव में चार एकड़ में रेवेन्यू एस्टेट में लगभग 15 डीपीसी और 5 बाउंड्री वॉल को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया साथ ही इस इलाके में बनाई जा रही कच्ची सड़क को भी बुलडोजर की मदद के उखाड़ दिया गया ।
दूसरी तरफ घीलनवास गांव में भी एक एकड़ जमीन पर भी इसी तरह अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी जिसमें 3 डीपीसी और 2 बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया गया यहां पर भी कच्ची सड़क का निर्माण किया जा रहा था ।

अमित मधोलिया ने बताया कि यहां पर लिए गए बुलडोजर एक्शन में किसी प्रकार की बाधा ना आए इसीलिए पटौदी पुलिस थाने से भारी पुलिस बल भी साथ लिया गया । प्रशासन ने चेतावनी दी है कि गुरुग्राम में किसी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इस तरह की कार्रवाई आगे भी भविष्य में जारी रहेगी ।
ये भी पढें :- Gurugram के सेक्टर-68 में बवाल: कांग्रेसी नेता के पुश्तैनी मकान पर चला बुलडोजर










