Bulldozer Action : नहीं बचेंगे भू-माफिया! गुरुग्राम DTP ने लगातार दूसरे दिन की बड़ी तोड़फोड़

गुरुग्राम के फर्रुखनगर इलाके में DTPE अमित मधोलिया के नेतृत्व में अवैध कॉलोनियों पर बड़ी तोड़फोड़ की गई। सुल्तानपुर और जुरोला गांव में 3.5 एकड़ जमीन से निर्माण हटाए गए। इससे पहले पटौदी में भी 5 एकड़ अवैध कॉलोनी तोड़ी गई थी

Bulldozer Action : गुरुग्राम जिला प्रशासन अवैध कॉलोनियों को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त रुख अपनाए हुए है । शुक्रवार, 16 जनवरी को भी जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन (DTPE) की टीम ने फर्रुखनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजस्व संपदा सुल्तानपुर और जुरोला गांव में एक बड़ा तोड़फोड़ अभियान चलाया । पुलिस बल की कड़ी सुरक्षा के बीच करीब 3.5 एकड़ जमीन पर पनप रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया ।

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन (DTPE) अमित मधोलिया के नेतृत्व में विभाग की टीम शुक्रवार को भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। अवैध निर्माण करने वाले भू-माफियाओं में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। पुलिस स्टेशन फर्रुखनगर के जवानों ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोर्चा संभाले रखा।

Bulldozer Action Farrukhnagar

क्या-क्या तोड़ा गया?

DTPE विभाग ने सुल्तानपुर और जुरोला गांव की राजस्व संपदा में चल रहे निर्माणों पर कार्रवाई की:

पटौदी में भी हुई थी बड़ी कार्रवाई

अमित मधोलिया ने बताया कि विभाग की यह मुहिम लगातार जारी है। इससे ठीक एक दिन पहले, 15 जनवरी को विभाग ने पटौदी इलाके में एक बड़ी कार्रवाई की थी। वहां लगभग 5 एकड़ जमीन पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया था। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि गुरुग्राम जिले में कहीं भी बिना अनुमति के कॉलोनी नहीं कटने दी जाएगी।

Bulldozer Action Farrukhnagar

DTPE अमित मधोलिया की चेतावनी

डीटीपीई अमित मधोलिया ने आम जनता से अपील की है कि वे अपनी मेहनत की कमाई ऐसी अवैध कॉलोनियों में निवेश न करें। उन्होंने कहा कि किसी भी कॉलोनी में प्लॉट खरीदने से पहले उसकी वैधता की जांच कर लें। अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ न केवल तोड़फोड़ की जाएगी, बल्कि उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई जाएगी । (Gurugram Demolition Drive 2026)

सेक्टर 68 में HSVP की कार्रवाई

वहीं शुक्रवार को गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके में सेक्टर 68 में SPR और Sohna Road को कनेक्ट करने के लिए बनाई जाने वाली सड़क के बीच में आ रहे निर्माणों को तोड़ा गया । हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की टीम ने दलबल के साथ यहां पर बुलडोज़र कार्रवाई की । ये जमीन साल 2016 में सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई थी जिससे अब कब्जा हटाया जा रहा है । सेक्टर 68 में ये सड़क बनने के बाद एसपीआर रोड़ और सोहना रोड़ की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी जिससे जाम की समस्या को खत्म करने में सहायता मिलेगी । (Gurugram Real Estate News Hindi)

ये भी पढें :- Demolition : गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आज होगी तोड़फोड़, 24 घंटे का अल्टीमेटम आज खत्म

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!